![खत्म होने वाली है रूस-यूक्रेन जंग! ट्रंप ने जेलेंस्की से की बात, जंग रोकने के लिए चर्चा जल्द शुरू खत्म होने वाली है रूस-यूक्रेन जंग! ट्रंप ने जेलेंस्की से की बात, जंग रोकने के लिए चर्चा जल्द शुरू](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/donald-trump-president-volodymyr-zelenskyy.jpg)
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ फोन पर युद्ध को लेकर बातचीत की. ट्रंप की इस बातचीत के बाद ऐसा माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच 3 सालों से चल रहा युद्ध अब खत्म हो सकता है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्रंप से बातचीत को सार्थक बताया.
ट्रंप से बातचीत के ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा कि हमने शांति हासिल करने के अवसरों के बारे में लंबे समय तक बात की है. टीम स्तर पर एक साथ काम करने की हमारी तत्परता और यूक्रेन की तकनीकी क्षमताओं पर भी चर्चा की की गई है.
ये भी पढ़ें
बात चीत पर क्या बोले ट्रंप?
जेलेंस्की ने कहा कि मैंने अभी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात की है, बातचीत बहुत अच्छी रही. वह, राष्ट्रपति पुतिन की तरह, शांति बनाना चाहते हैं. हमने युद्ध से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की, लेकिन मुख्य रूप से, बैठक शुक्रवार को म्यूनिख में आयोजित की जा रही है. जहां उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और राज्य सचिव मार्को रुबियो प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की इन चर्चाओं में कितने शामिल होंगे.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि उस बैठक के नतीजे सकारात्मक होंगे. अब इस हास्यास्पद युद्ध को रोकने का समय आ गया है. जहां बड़े पैमाने पर अनावश्यक मौत और विनाश हुआ है. भगवान रूस और यूक्रेन के लोगों को आशीर्वाद दें!
ट्रेजरी सेक्रेटरी से जेलेंस्की ने की मुलाकात
ट्रंप से बातचीत के बाद जेलेंस्की ने यूएसए के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट से भी मुलाकात की. इस बारे में बताते हुए जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा कि हम अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को महत्व देते हैं, अपनी स्वतंत्रता की रक्षा में समर्थन के लिए उनके आभारी हैं और विशेष रूप से सुरक्षा में हमारी संयुक्त क्षमताओं का विस्तार करने का प्रयास करते हैं.
I had a meeting with @SecScottBessent—his first international visit, which was to Ukraine. We value our partnership with the United States, are grateful for the support in defending our independence, and strive to expand our joint capabilities—especially in security.
Security pic.twitter.com/Px2VQ0Cnv0
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 12, 2025
h3>रूस और यूक्रेन के बीच 3 साल से चल रहा युद्ध
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से युद्ध चल रहा है, जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं. युद्ध में यूक्रेन का बिजली सिस्टम बुरी तरह प्रभावित हुआ है. युद्ध के शुरुआती महीनों के बाद से कोई शांति वार्ता नहीं हुई है.
फरवरी 2022 में रूस की तरफ से यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अधिकांश पश्चिमी नेताओं ने पुतिन के साथ कोई सीधी चर्चा नहीं की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस युद्ध को रोकने के लिए कदम उठाया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login