• Fri. Dec 8th, 2023

Russia Ukraine War : फिर यूक्रेन पर अपने तेवर दिखा रहा रूस, सो रहे थे लोगों पर चला दी Missile Attack की आंधी, 6 लोगों की हुई मौत … – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Mar 10, 2023    15082 views     Online Now 247

रूस और यूक्रेन के बीच अभी भी जंग जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के कई शहरों में बड़े पैमाने पर ताबड़तोड़ मिसाइलें छोड़ी हैं. जिससे यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है. खबरों की मानें तो रूस ने बुधवार (6 मार्च) की रात से ही यूक्रेन पर Missile Attack शुरू कर दिया. जिससे यूक्रेन के नागरिक दहशत में आ गए. हमले की चपेट में आए 6 नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं.

बता दें कि इस बात की जानकारी यूक्रेन के अधिकारियों ने दी है. माना जा रहा कि जब रूस ने यूक्रेन पर भयावह हमला शुरू किया उस वक्त लोग सो रहे थे. इसके बाद मिसाइलों की आवाज सुन लोगों की नींद उड़ गयी. रूस पिछले साल अक्टूबर से इस तरह की मिसाइलों से यूक्रेन के शहरों को निशाना बना रहा है. इससे पहले इस साल 16 फरवरी को ऐसा ही एक बड़ा हमला किया गया था. Read More – Natural Fat Burner का काम करते हैं ये Food Items, अपनी डाइट में करें शामिल और वजन घटाएं …

रूस के इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि कब्जा करने वाले केवल नागरिकों को आतंकित कर सकते हैं. वे इससे ज्यादा नहीं कर सकते, लेकिन इससे उनको कोई फायदा नहीं होगा. इसके साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्होंने जो कुछ भी किया है, उसके लिए वे जिम्मेदारी लेने से नहीं बच पाएंगे.

पश्चिमी ल्वीव क्षेत्र के गवर्नर मक्सिम वोजित्स्की ने बताया कि एक Missile Attack के ज्लोचेव्स्की जिले के एक आवासीय क्षेत्र में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बचाव कर्मी मलबे में बचे हुए लोगों की तलाश में जुटे हैं. Read More – Pat Cummins Mother Death : चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, BCCI ने भी जताया दुख …

गहरी नींद में सो रहे थे लोग 

बताया जा रहा है कि कई महीने बाद इतना बड़ा हमला हुआ है. मिसाइलों की गूंज से राजधानी कीव में सो रहे लोगों की नींद खुल गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते साल अक्टूबर के बाद इस तरह का Missile Attack हुआ. हमले को लेकर 58 वर्षीय ल्यूडमिला ने बताया कि मैंने बहुत तेज धमाका सुना. हम जल्दी से बिस्तर से बाहर निकले. तभी देखा कि एक कार में आग लगी हुई है. दूसरी कारों में भी आग लग रही है. बालकनी और खिड़कियों पर लगे शीशे टूट गए थे.

Related Post

मध्य प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा की आज से होगी शुरुआत, विकास का दर्शन करेंगे आम नागरिक
BIG BREAKING: नरेंद्र सिंह तोमर ने छोड़ा कृषि मंत्री का पद, जानिए कौन लेगा उनकी जगह…
बड़ा हादसा टला: अपार्टमेंट में गैस रिसाव से ब्लास्ट, धमाके से सहमे लोग, युवती घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL