चुनाव अधिकारी को थमा दिया जूते का बुके.
देश की सबसे अनुशासित पार्टी कहे जाने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सामान्य जिला स्तर के चुनाव में रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने मर्यादाओं को ताक पर रख दिया. बता दें कानपुर उत्तर जिलाध्यक्ष पद को लेकर नामांकन शुरू हो गए हैं. पार्टी कार्यालय में नामांकन शुरू होने के कुछ देर बाद ही कार्यकर्ताओं ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीजेपी उत्तर कार्यालय में चुनाव प्रभारी बनाए गए सघन लाल गुप्ता के सामने हंगामा शुरू कर दिया.
इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चुनाव अधिकारी को जूते का बुके थमा दिया. चुनाव प्रभारी शंकर लाल गुप्ता पहले को फूलों का बुके समझकर उसको पकड़ लेते हैं. बाद में उसमें जूता रखा देखकर उसे हटाने लगते हैं, लेकिन तब तक यह वीडियो किसी बीजेपी कार्यकर्ता ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
BJP कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप
जिलाध्यक्ष पद को लेकर हुए नामांकन पर हंगामा करने वाले पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि पार्टी में इस चुनाव में प्रक्रिया का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ता जिस बात के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके विपरीत उसे दूसरा पद थमा दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि हम लोगों ने मंडल अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था लेकिन उनको जबरदस्ती जिला प्रतिनिधि बनाया गया.
कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप
अजमेर जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी बनाए गए शंकर लाल गुप्ता के पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर बेहद रोष व्याप्त था. उनके पहुंचते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने दलित पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का भी आरोप लगाया. उनका कहना था कि जाति के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है.
संगठन में उच्च पदों पर बैठे जिम्मेदारों को दोषी ठहराते हुए पार्टी की मंडल अध्यक्ष रह चुकीं ज्योति ने बताया कि उन्होंने मंडल अध्यक्ष पद के लिए फिर आवेदन डाला था, लेकिन बिना आवेदन किए ही उन्हें जिला प्रतिनिधि की जिम्मेदारी दे दी गई.
वोटिंग प्रक्रिया का नहीं किया पालन
इसके साथ ही बीजेपी नेताओं का आरोप था कि मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि बनने के लिए आवेदन होते हैं. इसके बाद मंडल अध्यक्ष बनने के लिए बूथ अध्यक्षों से वोटिंग कराई जाती है और उसके आधार पर विजेता घोषित किया जाता है. इस बार आवेदन तो दिए गए लेकिन वोटिंग प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. पार्टी के शीर्ष लखनऊ स्तर से लोगों के नाम घोषित कर दिए गए. फिलहाल इतने हंगामे के बाद पार्टी के कानपुर के नेताओं के समझाने बुझाने पर कार्यकर्ता शांत हुए और नाराजगी जाहिर करते हुए वापस चले गए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login