• Mon. Mar 3rd, 2025

RRB RPF Constable Exam 2025: आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा आज से शुरू, कैंडिडेट इन बातों का रखें ध्यान

ByCreator

Mar 2, 2025    150813 views     Online Now 363
RRB RPF Constable Exam 2025: आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा आज से शुरू, कैंडिडेट इन बातों का रखें ध्यान

आज से आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा शुरूImage Credit source: Meta AI

रेलवे भर्ती बोर्ड 2 मार्च 2025 यानी आज से कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करेगा. यह परीक्षा 20 मार्च 2025 तक चलेगी. आरआरबी ने उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड पहले ही आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जारी कर दिए थे, जिन्हें समय पर डाउनलोड करने की सलाह दी गई थी.

RRB RPF Constable Exam 2025 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न क्या है?

इस परीक्षा की अवधि 90 मिनट है, जिसमें कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा. हालांकि हल न किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा और काटा भी नहीं जाएगा, लेकिन प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग के तौर पर 1/3 अंक जरूर काटे जाएंगे. इसलिए उम्मीदवार सोच समझ कर ही प्रश्नों के उत्तर देंगे.

RPF Constable Exam 2025 Guidelines: परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश

जो अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों जैसे जालसाजी, धोखाधड़ी, कदाचार और प्रतिबंधित वस्तुओं का उपयोग आदि करते हुए पाए जाएंगे, तो उन्हें आरआरबी की सभी परीक्षाओं में बैठने से वंचित कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को ये भी सलाह दी गई है कि वो परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे मोबाइल फोन, ईयरफोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर और इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि लेकर न जाएं, क्योंकि ये चीजें प्रतिबंधित हैं.

ये भी पढ़ें

अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में उसी रंगीन फोटो की एक कॉपी लानी होगी, जो उन्होंने सीबीटी/पीईटी/पीएमटीडीवी/एमई के दौरान ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड की थी. इसके अलावा अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में अपने ई-कॉल लेटर के साथ एक वैलिड ओरिजिनल फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा.

See also  कमल हासन-रजनीकांत पीछे रह गए, 64 साल के इस साउथ सुपरस्टार ने दे डाली 4 बैक टू बैक 100 करोड़ी फिल्में

RRB RPF Constable Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?

आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (CBT), उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) और योग्यता के अनुसार पुरुष/महिला/पूर्व सैनिकों के लिए प्रत्येक कैटेगरी में रिक्तियों की संख्या के 10 गुना तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं.

RPF Constable Passing Marks & Vacancy Details: पासिंग मार्क्स और वैकेंसी डिटेल

आरआरबी ने सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए मिनिमम पासिंग मार्क्स 35 प्रतिशत निर्धारित किया है, जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स 30 प्रतिशत है. इस भर्ती अभियान के तहत आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल के कुल 4208 पद भरे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: जूनियर इंजीनियर के पद पर निकली सरकारी नौकरी, 8 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL