• Mon. Dec 30th, 2024

RR vs MI, IPL 2024 : राजस्थान के रजवाड़ों ने मुंबई को चटाई धुल, यशस्वी जयसवाल की शतकीय पारी के साथ 9 विकेट से जीती RR

ByCreator

Apr 22, 2024    1508139 views     Online Now 399

RR vs MI, IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 38 वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मैच को राजस्थान ने यशस्वी जयसवाल की तूफानी शतकीय पारी के बदौलत 9 विकेट से जीत लिया. वहीं इस सीजन में यशस्वी जयसवाल ने पहला शतक जड़ा है. जयसवाल ने 60 गेंदों में 104 रन की तूफानी पारी खेलकर नाबाद रहे.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाई. मुंबई के 180 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया. राजस्थान को यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर (35) की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि 74 रन के कुल स्कोर पर बटलर पवेलियन लौट गए. इसके बाद यशस्वी ने कप्तान संजू सैमसन के साथ पारी को बढ़ाया और बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. जयसवाल 60 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों से 104 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कप्तान सैमसन 38 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही यशस्वी जयसवाल स्ने आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

2 शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने यशस्वी जयसवाल

RR vs MI के इस मैच में शतक के साथ यशस्वी जयसवाल के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह आईपीएल में 2 शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. उन्होंने दोनों शतक 23 साल की उम्र से पहले लगाए हैं. जयसवाल ने पहला शतक पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 21 साल 123 दिन की उम्र में और दूसरा शतक भी MI के खिलाफ 22 साल 116 दिन की उम्र में लगाया है. उनसे पहले 23 की उम्र से पहले कोई भी बल्लेबाज 2 शतक नहीं जड़ पाया है.

RR और MI की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह.

See also  PM Kisan Yojana - Big Update : 12वीं किस्त के साथ मिल सकते हैं ये बंपर

इम्पैक्ट सब : नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी और डेवाल्ड ब्रेविस.

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आवेश खान.

इम्पैक्ट सब : जोस बटलर, केशव महाराज, शुभम दुबे, नवदीप सैनी और टॉम कोहलर-कैडमोर.

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL