RPSC Paper Leak Case News: राजस्थान में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का सिलसिला जारी है. परीक्षा से पहले एक और भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. राजस्थान में आज द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की परीक्षा होनी थी. परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया, जिसके बाद परीक्षा रद्द करनी पड़ी.
इसको लेकर अब प्रत्याशियों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 का पेपर आज (शनिवार को) आयोजित किया जाना था, जो लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया है.
परीक्षा के पेपर बस से बरामद
आपको बता दें कि मनोविज्ञान शिक्षा और जीके का पेपर आज होना था, लेकिन इससे पहले उदयपुर में परीक्षा का पेपर सार्वजनिक परिवहन सेवा की बस में पड़ा मिला, जिससे हड़कंप मच गया. इसकी सूचना आरपीएससी को दी गई और फिर आनन-फानन में पेपर रद्द करना पड़ा.
सीएम गहलोत ने यह बात कही
इस घटना पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि आज 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली सामान्य ज्ञान परीक्षा को एहतियात के तौर पर रद्द कर दिया गया है, ताकि किसी मेहनती युवा के साथ अन्याय न हो.
सीएम अशोक गहलोत ने लिखा कि शेष परीक्षाएं पूर्व की भांति संचालित होंगी. राज्य सरकार किसी भी प्रत्याशी के साथ अन्याय नहीं होने देगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
आरपीएससी पेपर लीक मामले की जांच
मालूम हो कि आरपीएससी की ओर से आयोजित यह पेपर राजस्थान के 1193 परीक्षा केंद्रों पर होना था. आरपीएससी सचिव अटल ने बताया कि उदयपुर में बस में पेपर मिलने की खबर के बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी. मामले की जांच की जा रही है. अन्य सभी परीक्षाएं पूर्व की भांति चलती रहेंगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus