
राजस्थान में चतुर्थश्रेणी की 53 हजार वैकेंसी पर 24 लाख से ज्यादा आवेदन हुए हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई सरकारी भर्ती मे अलग-अलग विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनने के लिए 53 हजार पदों के लिए 24 लाख 76 हजार 383 आवेदन हुए हैं. यानी 1 पद पर 46 दावेदार हैं. राजस्थान में बेरोजगारी का आलम और सरकारी नौकरी पाने का क्रेज ऐसा कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए युवाओं में खासा उत्साह रहा. सबसे चौंकाने वाली बात ये कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनने के लिए पढे लिखे लोगों ने भी इस भर्ती परीक्षा में आवेदन किया है.
19 अप्रैल की शाम 7 बजे तक भर्ती परीक्षा के लिए 23 लाख 65 हजार 130 फॉर्म जमा हुए थे. आखिरी पांच घंटे में 1 लाख 11 हजार 253 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. पांच घंटे में 18 हजार सेकंड होते हैं. इस तरह से देखें तो प्रति सेकंड करीब 6 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जानकारों का कहना है कि इस भर्ती में 53,749 पद हैं. इतनी बड़ी संख्या में पद होने के कारण ही युवा अभ्यर्थी अंतिम समय तक आवेदन में जुटे रहे. 24,76,383 अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से यह प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है. यह परीक्षा 19 से 21 सितंबर को 6 पारियों में होनी है और इस परीक्षा का 21 जनवरी को परिणाम प्रस्तावित है.
बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या
बेरोजगार युवाओं में सरकारी नौकरी पाने का क्रेज ऐसा कि बीए,एमएड, पीएचडी और लॉ की डिग्री वालों ने भी इस भर्ती परीक्षा में आवेदन किया है. जयपुर के गोपालपुरा इलाके में कोचिंग में भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे ऐसे ही कुछ बेरोजगार युवाओं से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि बेरोजगारी सबसे बडी समस्या है. हमें रोजगार चाहिए चाहे कोई भी रोजगार मिले. बेरोजगारी से परेशान युवाओ ने अच्छी डिग्री होने के बावजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनना स्वीकार किया. उनका कहना है कि भले ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी हो मगर है तो सरकारी नौकरी ही.
बेरोजगार अभ्यर्थियों से बातचीत
जयपुर के गोपालपुरा रोड पर बेरोजगार अभ्यर्थियों को भर्ती पऱीक्षा की तैयारी की कोचिंग देने वाले लोकेश सर ने बताया कि प्रदेश मे बेरोजगारी इतनी ज्यादा है कि बेरोगार युवा क्या करे. इतनी बडी संख्या में सरकार ने नौकरी निकाली है मगर फिर भी पूर्ति नहीं हो रही है. 1 पद पर 46 उम्मीदवार हैं ये चौंकाने वाला आंकडा है. सबसे बडी बात ये है कि इस भर्ती परीक्षा मे बैठने वाले कुछ अभ्यर्थी बीए,एमएड,पीएचडी और लॉ की डिग्री वाले हैं ये बताता है कि बेरोजगारी कितने चरम पर है और सरकारी नौकरी का कितना क्रेज बेरोजगार युवाओं में है.
खाचरियावास ने उठाया सवाल
राजस्थान में बेरोजगारी की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की भाजपा की सरकार सिर्फ हिंदू मुस्लिम करना जानती है. इन्हे बेरोजगारों की तकलीफों की कोई चिंता नहीं है। बडी बडी बातें करने वाले और अपने भाषणों में बेरोजगारों के हित की बात करने वाले नेताओं को क्या बेरोजगारों के बढ़ते आंकड़े दिखाई नहीं देते. 18 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार राजस्थान में हैं. ये तो वो हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं ने जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया उनकी संख्या भी लाखों में निकलेगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login