• Fri. Oct 11th, 2024

RPF पैसेंजर ट्रेनों के पैंट्रीकार में सिलेंडर तो जब्त करती है, लेकिन GM के सैलून में इसकी छूट ?

ByCreator

Dec 18, 2023    150829 views     Online Now 490

प्रतीक चौहान. रायपुर.  आरपीएफ लगातार पैसेंजर ट्रेनों में पैंट्रीकार में सिलेंडर जब्ती की कार्रवाई कर करती है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि रेलवे बोर्ड के आदेश को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अफसर ही फॉलो नहीं करते है.

 दरअसल रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों हुए हादसे के बाद ट्रेनों में सिलेंडर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. लेकिन आज बिलासपुर से तिल्दा तक रायपुर रेल मंडल का जीएम ने निरीक्षण किया. इसमें जोन से आए तमाम सैलून में से एक में सिलेंडर मौजूद था, जिसमें उच्च अधिकारियों के लिए खाना बनाया गया.

सैलून के सामान को रायपुर रेलवे स्टेशन में उतारा गया. जिसमें से एक कमर्शियल सिलेंडर मौजूद था और इसे बाद में रायपुर रेलवे स्टेशन में बैटरी चलित वाहन से ले जाया गया. अब सवाल ये है कि जिस रेलवे बोर्ड के आदेश को जीएम स्तर के अधिकारी के निरीक्षण में ही ठेंगा दिखा दिया जाए तो भला सामान्य यात्रियों के ट्रेनों के पैंट्रीकार में इस पर भला रोक कैसा ?

See also  बजट में नौकरियों पर बड़ा ऐलान, रोजगार और स्किल पर 2 लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार | Budget 2024 FM sitharaman announces 2 lakh cr budget for jobs employment skill development 5 schemes to launch
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL