
रोमारियो शेफर्ड का हुआ बुरा हाल. (फोटो- Pti)
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 37 रनों से करारी शिकस्त दी. साउथम्पटन के द रोज बाउल में 10 जून को खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने बाजी मारते हुए सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की. वेस्टइंडीज के लिए यह सीरीज निराशाजनक रही. खासतौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आरसीबी को आईपीएल 2025 का खिताब दिलाने वाले रोमारियो शेफर्ड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. वह सीरीज के आखिरी मुकाबले में अपनी टीम की हार की वजह बने.
दोनों टीमों के बीच खेला गया हाई स्कोरिंग मैच
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह इंग्लैंड में टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनका बेस्ट स्कोर था. इंग्लैंड की पारी में कुल 15 छक्के लगे, जिसने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पूरी तरह से बेकाबू कर दिया. दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम इस टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी. इस जीत हार में रोमारियो शेफर्ड के प्रदर्शन का अंतर रहा.
रोमारियो शेफर्ड का हुआ बुरा हाल
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड जो हाल ही में आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करके आए हैं, इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. उन्होंने अपने 2 ओवरों में 39 रन लुटाए और कोई विकेट हासिल नहीं किया. उनकी गेंदबाजी में न तो लय दिखी और न ही सटीकता, जिसके कारण इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें आसानी से निशाना बनाया. शेफर्ड की गेंदों को बेन डकेट और जेमी स्मिथ ने खुलकर खेला, जिसने वेस्टइंडीज की मुश्किलें और बढ़ा दीं. रोमारियो शेफर्ड ने इन 2 ओवर में 19.50 की इकॉनमी से 4 छक्के और 2 चौके खर्च किए.
शेफर्ड का बल्ले से भी फ्लॉप शो
रोमारियो शेफर्ड का दिन और खराब तब हो गया, जब वह बल्लेबाजी में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आउट हो गए. यह उनके लिए एक भूलने योग्य दिन रहा, क्योंकि न तो गेंदबाजी में और न ही बल्लेबाजी में वह वेस्टइंडीज के लिए कोई योगदान दे सके.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login