रोहित शर्मा ने लिए सूर्यकुमार यादव के मजे. (Photo: PTI)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी मस्ती के लिए जाने जाते हैं, वो अक्सर टीम के खिलाड़ियों के साथ मजाक करते रहते हैं. कई बार वो मैदान पर जूनियर खिलाड़ियों के मजे भी ले लेते हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की जीत के बाद से वो अलग ही मूड में हैं. रोहित जमकर जश्न मना रहे हैं और खिलाड़ियों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. बीसीसीआई के बाद महाराष्ट्र सरकार ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव को विधानभवन में सम्मानित किया. इस दौरान रोहित शर्मा ने फाइनल में सूर्या के कैच की कहानी बताई. उन्होंने महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के सामने ही सूर्या के मजे ले लिए.
रोहित शर्मा ने क्या कहा?
महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम एकनाथ शिंदे के हाथों सम्मानित होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप जीतना एक सपना था और टीम के प्रयास से सफलता मिली. इसके बाद रोहित ने सूर्युकमार यादव के मैच जिताऊ कैच की कहानी सुनाई. इस दरौन वो मस्ती के अंदाज में दिखे. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि सूर्या ने बताया कि कैच उसके हाथों में फंस गया था. अच्छा हुआ गेंद उसके हाथों में फंस गई नहीं तो वो उन्हें फंसा देते. हालांकि, उन्होंने ये बात मराठी में कही थी, अब कुछ फैंस ने इसका अनुवाद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रोहित का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
For my non marathi friends –
“Accha hua ball Surya ke haath mein baith gaya, nahi toh phir main Surya ko bitha deta” 😭😭😭😭
— Abhishek (@MSDianAbhiii) July 5, 2024
टीम इंडिया के लिए 11 करोड़ का ऐलान
भारतीय टीम ने 11 साल के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है. वहीं 17 साल के बाद फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया है. इस जीत के लिए आईसीसी ने करीब 20 करोड़ रुपए का इनाम दिया था. इसके बाद जब टीम इंडिया भारत लौटी, तो बीसीसीआई ने 125 करोड़ के इनाम की घोषणा की. अब महाराष्ट्र सरकार ने टीम इंडिया के लिए अपनी तिजोरी खोल दी है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भारतीय टीम के लिए 11 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login