• Tue. Apr 1st, 2025

रियान पराग ने एक हाथ से पलटा मैच, फिर चला ऐसा मास्टरस्ट्रोक, जिसने CSK से छीन ली जीत

ByCreator

Mar 30, 2025    150815 views     Online Now 416
रियान पराग ने एक हाथ से पलटा मैच, फिर चला ऐसा मास्टरस्ट्रोक, जिसने CSK से छीन ली जीत

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टीम को पहली जीत दिलाने में अहम रोल निभाया.Image Credit source: PTI

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 18वें सीजन में आखिरकार पहली जीत दर्ज कर ही ली. उसकी पहली जीत आई भी उस टीम के खिलाफ, जिसे राजस्थान आईपीएल के पहले सीजन के फाइनल में हराकर खिताब जीता था. आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान ने आईपीएल 2025 के 11वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इस सीजन में अपना खाता खोल लिया. यहां तक कि आखिरी ओवर में एमएस धोनी भी राजस्थान से जीत नहीं छीन सके. राजस्थान की जीत के स्टार तो नीतीश राणा और वानिंदु हसरंगा साबित हुए लेकिन टीम के कप्तान रियान पराग ने इसमें अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने पहले खुद मैच पलटने वाला कमाल किया और फिर आखिरी ओवर के मास्टरस्ट्रोक से चेन्नई को रोक दिया.

गुवाहाटी में रविवार 30 मार्च को खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 6 रन से हराया. ये मुकाबला आखिरी ओवर तक चला, जहां एमएस धोनी भी चेन्नई को जीत नहीं दिला सके. इस मुकाबले में पहले तो राजस्थान के लिए नीतीश राणा ने सिर्फ 36 गेंदों में 81 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को 182 रन के स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट लेकर चेन्नई की बल्लेबाजी को ध्वस्त किया. उनके अलावा जोफ्रा आर्चर ने भी शुरुआत में ही चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया था. मगर इनके अलावा कप्तान रियान पराग ने भी अहम किरदार अदा किया.

जिस हाथ पर लगी चोट, उससे पलटा मैच

सबसे पहले तो रियान पराग ने तेजी से 38 रन की पारी खेली, जिसने टीम को 182 रन तक पहुंचाने में थोड़ी मदद की. हालांकि इस दौरान उनके दाएं हाथ पर मतीषा पथिराना की गेंद लग गई और वो दर्द के कारण जोर से चीख उठे. मगर इसी हाथ से उन्होंने बाद में कुछ ऐसा किया जो टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. ये कमाल हुआ 10वें ओर में. गेंदबाज वानिंदु हसरंगा थे. इस ओवर की पहले गेंद पर शिवम दुबे ने चौका और दूसरी पर छक्का जमा दिया था. तीसरी गेंद पर दुबे ने कवर्स की ओर जोरदार प्रहार किया लेकिन इस बार कप्तान रियान ने वहीं पर लंबी डाइव लगाते हुए उसी दाएं हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका, जिसे पथिराना ने दर्द दिया था.

दुबे (18 रन, 10 गेंद) कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं सब जानते थे. उनके कुछ शॉट्स से चेन्नई की रफ्तार बढ़ने लगी थी. मगर रियान ने इस बेहतरीन कैच से मैच का रुख ही मोड़ दिया क्योंकि इसके बाद बड़े शॉट्स लगाना मुश्किल साबित होता रहा. ये टर्निंग पॉइंट था लेकिन मैच अभी बाकी था, क्योंकि क्रीज पर धोनी थे. आखिरी ओवर में 20 रन की जरूरत थी और धोनी स्ट्राइक पर थे. पराग के पास जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा के रूप में 2 विकल्प थे. आर्चर ने इससे पहले 3 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्चे थे, जबकि संदीप 3 में 29 रन दे चुके थे.

See also  CG NEWS : प्रशासनिक अमले पर हमला करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, 3 अब भी फरार - Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

फिर चला मास्टरस्ट्रोक, छीन ली CSK से जीत

मगर यहीं पर रियान ने मास्टरस्ट्रोक चला और संदीप को ही ओवर थमाया. संदीप की पहली ही गेंद वाइड रही, जिसके कारण दबाव गेंदबाज पर ही था. मगर संदीप ने अगली ही गेंद पर लगभग सटीक यॉर्कर फेंक दी. ये यॉर्कर तो नहीं थी लेकिन लो-फुल टॉस साबित हुई. धोनी ने पूरी ताकत से शॉट जमा दिया लेकिन लॉन्ग ऑन पर शिमरॉन हेटमायर ने बेहतरीन कैच लेकर धोनी की पारी का अंत कर दिया. इसके बाद तो संदीप ने अगली 5 गेंदों में सिर्फ 13 रन देकर टीम को जीत दिला दी.

ये मास्टरस्ट्रोक इसलिए था क्योंकि संदीप को डेथ ओवर में सटीक यॉर्कर डालने में महारत हासिल है और धोनी के खिलाफ पिछला रिकॉर्ड भी अच्छा था. इससे पहले 2023 में इसी तरह के मैच में चेन्नई को आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे. तब राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने संदीप को ही गेंद थमाई थी और 2 छक्के खाने के बावजूद संदीप ने धोनी को 21 रन नहीं बनाने दिए थे. राजस्थान ने वो मैच 3 रन से जीता था. अब एक बार फिर संदीप ने अपने कप्तान को सही साबित कर दिया.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL