
रिंकू सिंह को सरकरी नौकरी मिलेगी.
Image Credit source: instagram
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को सरकारी नौकरी मिलेगी. उन्हें अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में अधिकारी के तौर नौकरी मिलेगी. इसकी घोषणा सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से की गई है. रिंकू सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के पद पर नौकरी मिलेगी. आइए जानते हैं कि इस पोस्ट पर नौकरी पाने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है और चयन कैसे किया जाता है. सैलरी कितनी मिलती है.
रिंकू सिंह की नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 के तहत की जाएगी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले एथलीटों को सरकारी सेवाओं में पद देकर सम्मानित किया जाता है. अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू की हाल ही में सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई हुई है.
यूपी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पदों पर भर्तियां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से की जाती है. इस पद पर भर्ती यूपी पीसीएस परीक्षा के जरिए होती है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद ग्रुप बी (गजेटेड) लेवल होता है. बीएसए की पोस्ट जिले में एक होती है. इनका काम बेसिक शिक्षा और उच्च प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था करना, शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करना और शिक्षकों का प्रबंधन करना है.
UPPSC BSA Eligibility Criteria: बीएसए बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की भर्तियां की जाती है. इस पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही बीएड की योग्यता भी होनी चाहिए. वहीं उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी, एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी जाती है.
UPPSC BSA Selection Process: कैसे होता है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का चयन?
यूपी पीसीएस के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में बीएसएस के पदों को भरा जाता है. यूपी लोक सेवा आयोग इस पद पर चयन तीनों चरणों में करता है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट मेन्स एग्जाम देते हैं. वहीं मेन्स क्लियर करने वाले कैंडिडेट आगे की चयन प्रक्रिया साक्षात्कार में शामिल होते हैं. फाइनल सिलेक्शन मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू में प्राप्त करने के आधार पर मेरिट के जरिए किया जाता है.
UPPSC BSA Salary: कितनी मिलती है बीएसए को सैलरी?
उत्तर प्रदेश में बीएसए को को 7वें वेतन आयोग के अनुसार 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए के बीच प्रति माह तक वेतन मिलता है, जिसमें ग्रेड पे 5400 रुपए है. शुरुआती वेतन 56,100 रुपए के करी है. इसके अलावा महंगाई भत्ता (डीए), एचआरए, मेडिकल भत्ता सहित कई सुविधाएं भी दी जाती हैं. सिलेक्शन प्रोसेस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े – रेलवे में टेक्नीशियन को प्रति माह कितनी मिलती है सैलरी?
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login