मध्य प्रदेश के रीवा में एक शख्स लड़की बनकर लड़कों से रंगीन बातें कर उन्हें प्रेमजाल में फंसाता था, फिर विश्वास में लेकर उनसे रुपए ऐंठता था. लेकिन कभी भी लड़कों के सामने नहीं आता था. यह आवाज बदलने में इतना माहिर था कि अच्छे-अच्छे धोखा खा जाते थे. इतना नहीं गांव की लड़कियों की फोटो डीपी में लगाकर रखता था, और सोशल मीडिया में उनकी फोटो को शेयर करता. पोल खुलने के डर से इसने खुद अपने अपहरण की साजिश रचकर परिजनों और पुलिस के नाक में दम कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इसे एक खंडहर से गिरफ्तार कर लिया है, जिससे अब पूछताछ की जा रही है.
मामला रीवा जिले मंगनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिकवार चौकी का है. बीते दिनों अमिलिया गांव का 20 वर्षीय विपिन रजक रहस्यमय ढंग से 9 मार्च को लापता हो गया था. परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर तलाश शुरू की. पुलिस युवक की तलाश में खाक छान रही थी. कई पुलिस टीमें बनाई गई थी. मुखबिरों को भी लगाया गया था. सैकड़ों लोगों से पूछताछ की, लेकिन बाद में यह चालबाज पुलिस को अपने घर के नजदीक ही एक खंडहरनुमा घर में मिला. पुलिस ने जब इससे पूछताछ की तो चौंकाने वाला राज उजागर हुआ.
लड़कों को प्रेम जाल में फंसाता था
यह युवक लड़कियों की आवाज बना कर लड़कों से बात करता था. उन्हें प्रेमजाल में फंसा कर मोटी रकम ऐंठ लेता था. इस शातिर युवक ने लड़कियों की डीपी लगाकर, और फोटो भेजकर विपिन रावत नाम के एक शख्स को विश्वास में ले रखा था. विपिन को इसने प्रेमजाल में फंसाकर कर लाखों रुपए ट्रांसफर कराए, लेकिन कभी सामने नहीं आया था. 9 मार्च को विपिन रावत तथा कथित प्रेमिका से बात करते-करते उसके नजदीक पहुंच गया. जिससे चालबाज युवक की पोल खुल गई.
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से किया अरेस्ट
शातिर युवक वहां से भाग कर एक सुनसान जगह में बने खंडहरनुमा मकान में छिप गया. फिर इसने खुद के अपहरण की साजिश रचकर परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदा का मामला दर्ज कराया. एडिशनल एसपी विवेक लाल ने कहा कि पुलिस ने आरोपी युवक का मोबाइल सर्विलेंस में लिया. सोशल मीडिया एकाउंट की तस्दीक की. जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई और पुलिस ने आरोपी विपिन रजक को खंडहरनुमा मकान से बरामद कर लिया. जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login