• Sat. Dec 21st, 2024

एनर्जी सेक्टर में आने जा रही क्रांति, फ्रांस की कंपनी के साथ अडानी ग्रुप की बड़ी डील – Hindi News | Revolution in energy sector Adani Group big deal with French company total energies

ByCreator

Sep 3, 2024    150843 views     Online Now 359
एनर्जी सेक्टर में आने जा रही क्रांति, फ्रांस की कंपनी के साथ अडानी ग्रुप की बड़ी डील

अडानी ग्रुप

भारत सरकार ग्रीन एनर्जी सेक्टर को प्रमोट करने के लिए तेजी से काम कर रही है. यही वजह है कि इससे जुड़े शेयर भी तेजी से रिटर्न दे रहे हैं. इस बीच अडानी ग्रुप ने बड़ी डील साइन की है. दरअसल अडानी ग्रुप की अडानी ग्रीन एनर्जी कंपनी ने फ्रांस की एक कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर शुरू किया है.

अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के निदेशक मंडल ने टोटल एनर्जीज के साथ ज्वाइंट वेंचर समझौते को मंजूरी दे दी है. ज्वाइंट वेंचर में दोनों इकाइयों की 50:50 अनुपात में हिस्सेदारी होगी. इसमें फ्रांस की ऊर्जा कंपनी 44.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी.

टोटल एनर्जीज के साथ हुई डील

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी, टोटल एनर्जीज और अडानी रिन्यूएबल एनर्जी सिक्सटी फोर लिमिटेड के बीच पक्के समझौते किये जाएंगे. समझौते के अनुसार, टोटल एनर्जीज, अडानी ग्रीन एनर्जी के साथ एक नई 50:50 ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाने के लिए, सीधे या अपनी अनुषंगी इकाइयों के माध्यम से लगभग 44.4 करोड़ डॉलर का और निवेश करेगी. नई ज्वाइंट वेंचर कंपनी में 1,150 मेगावाट क्षमता होगी. इसमें परिचालन और क्रियान्वयन के तहत सौर संपत्तियां शामिल होंगी.

ये भी पढ़ें

पावर सेक्टर में भी कंपनी का जोर

अडानी ग्रुप की बिजली कंपनी अडानी पावर ने एनसीएलटी से मंजूरी मिलने की जानकारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजारों को दी. उसने बताया कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की हैदराबाद बेंच ने लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड को इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत उसका अधिग्रहण करने के लिए पेश की गई योजना को हरी झंडी दिखा दी है. इस पावर कंपनी को खरीदने के लिए Adani Group ने 3650 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप ने कंपनी को खरीदने के लिए दूसरा ऑफर पेश किया है. लैंको अमरकंटक पर भारी कर्ज है, जिसे चुकाने के लिए कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेच रही है.

See also  CG NEWS : सड़क हादसे में बाल-बाल बचे BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उसेंडी, पायलट वाहन पलटने से 5 जवानों को आई चोटें

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL