सुधीर दंडोतिया, भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी पर अमर्यादित टिप्पणी के बाद मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह विवादों में घिर गए हैं। एक ओर जहां कांग्रेस उन पर लगातार हमले कर रही है। बीजेपी उनके बयान से किनारा कर चुकी है तो वहीं भारतीय आदिवासी पार्टी से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विजय शाह का समर्थन किया है। आइए जानते हैं मंत्री शाह के समर्थन में BAP विधायक ने क्या कहां है…
रतलाम के सैलाना सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (Bharatiya Adivasi Party, BAP) से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मंत्री विजय शाह का समर्थन किया हैं। उन्होंने शाह को मंजा हुआ राजनेता बताया हैं। कमलेश्वर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मुश्किल से आदिवासी व्यक्ति को मंत्री बनने का मौक़ा मिलता है। विजय शाह जी एक मंजे हुए राजनेता हैं इसलिए पार्टी और विचारधारा अपनी जगह पर है और हम श्री शाह का समर्थन करते हैं। उन्हें टारगेट इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वो आदिवासी है।

ये भी पढ़ें: हड़बड़ी में गड़बड़ी: जल्दबाजी में अफसर भूल गए प्रोटोकॉल, कार्यशाला में लगी विजय शाह की फोटो को PM मोदी की तस्वीर से ढका
राज्यमंत्री भी कर चुकी हैं समर्थन
इससे पहले मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री व डिंडोरी जिले की प्रभारी प्रतिमा बागरी ने विजय शाह का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि विजय शाह के बयान के जो शब्द है, वो अनुपयुक्त है। स्पष्टीकरण भी दिया है कि कहने का जो तात्पर्य था वो नहीं था। निश्चित दौर पर शब्दों की हेराफेरी जरूर हुई हैं, लेकिन उसमें कही अपमानित करने की मन से मंशा नहीं दिखी हैं। निश्चित तौर पर उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी हैं। बार-बार जहां जैसी स्थिति में उन्हें माफी मांगनी पड़े, वो माफी मांगने के लिए भी तैयार हैं, तो कही न कही यह भी दर्शाता है कि उनका कहने का उद्देश्य नहीं था। उसको प्रेजेंट गलत किया गया है। गलत वे पे दिखाया गया है जिसके लिए मंत्री विजय शाह माफी भी मांग चुके हैं।
मंत्री विजय शाह ने दिया था ये बयान
इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने कहा था कि ‘पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी।’ विजय शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे। इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके।’
ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर अमर्यादित टिप्पणी का समर्थन! विजय शाह के सपोर्ट में उतरी यह महिला मंत्री, कह डाली ये बड़ी बात
विवाद बढ़ने के बाद दी सफाई
मंत्री के इस बयान पर बवाल मच गया। विपक्ष के साथ सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी। इतना ही नहीं यह मामला भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचा। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मंत्री विजय शाह ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि ‘हमारी बहनों के साथ जो कुछ हुआ था उनको उनकी भाषा में जवाब दिया है। मेरे भाषण को अलग संदर्भ में ना देखा जाए। हमारी बहनों ने सेना के साथ बहुत ताकत से लड़कर बदला लिया है।’
मंत्री ने माफी भी मांगी
मंत्री विजय शाह ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने बयान को लेकर माफी मांगता हूं। किसी समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी को मेरे बयान से आहत हुआ है तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं। विजय शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी बहन है। मेरा परिवार भी सैनिक परिवार, उन्होंने भी देश के लिए कुर्बानी दी है।’
ये भी पढ़ें: कांग्रेस MLA आरिफ ने कर्नल सोफिया को लिखा पत्र: जनता की ओर से मांगी माफी, कहा- बेशर्म मंत्री से भाजपा सरकार ने…
हाईकोर्ट ने दिए थे FIR के निर्देश
मंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई। कांग्रेस पार्टी ने चौतरफा हमला बोलते हुए इस्तीफे की मांग की। इस मामले में हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए। जबलपुर HC के जस्टिस अतुल श्रीधरन और अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ ने भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
इन धाराओं में दर्ज हुई है एफआईआर
इसके बाद इंदौर के महू के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। विजय शाह के खिलाफ यह एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की तीन गंभीर धाराओं – धारा 152, 196(1)(b) और 197(1)(c) के तहत दर्ज की गई है। इसके बाद विजय शाह हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
ये भी पढ़ें: मंत्री विजय शाह पर FIR: हाईकोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज, कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, FIR पर रोक से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने भी मंत्री विजय शाह को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एफआईआर दर्ज के आदेश पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया। देश के शीर्ष न्यायालय ने मंत्री विजय को पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट नहीं जाने पर सवाल किया। सीजेआई ने कहा कि 24 घंटे में कुछ नहीं होगा। हम कल (16 मई शुक्रवार) को इस मामले पर सुनवाई करेंगे। बता दें कि मामले की सुनवाई जबलपुर हाईकोर्ट में भी हो रही है।

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login