जियो के रिचार्ज प्लान
अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने लोगों के घरों तक वायरलैस इंटरनेट सर्विस पहुंचाने के लिए Jio AirFiber शुरू की हुई है. अब कंपनी ने इसी सर्विस के तहत एक ऐसा इंटरनेट प्लान लॉन्च किया है, जो सभी की जरूरतों को पूरा करने वाला होगा. जानते हैं इसके बारे में…
रिलायंस जियो एयरफाइबर के इस प्लान में आपको 100 mbps की स्पीड मिलेगी. ये बात गौर करने के लायक है कि जियो एयरफाइबर में आपको इंटरनेट की 5G स्पीड मिलेगी. जियो एयरफाइबर को 5G FWA (Fixed Wireless Access) भी कहा जाता है.
क्या है 100 mbps का इंटरनेट प्लान?
रिलायंस जियो फाइबर के 100 mbps प्लान में जहां यूजर को बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलती है. इतना ही नहीं, यदि यूजर चाहे तो इसे पूरे एक साल के लिए भी ले सकता है. अगर इस स्पीड के प्लान को एक साल के लिए लिया जाता है, तो यूजर को ज्यादा फायदा होता है. हालांकि आप चाहें तो एक महीने या 3 महीने का ट्रायल पैक भी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें
अगर आप इसे एक साल के लिए लेते हैं, तो आपको कंपनी एक फ्री सेट-टॉप बॉक्स देगी. हालांकि ये आपको 1 महीने के प्लान में भी फ्री मिलेगा. बस 12 महीने का प्लान आपको काफी कॉस्ट इफेक्टिव पड़ेगा. सालभर के प्लान में कंपनी इंस्टॉलेशन फीस को माफ कर देती है.
जियो एयरफाइबर के 100 mbps स्पीड वाले प्लान दो तरह के आते हैं. इसमें 899 रुपए प्रति महीने के हिसाब से मिलने वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ कुछ लिमिटेड ओटीटी प्लेटफॉर्म एक्सेस मिलता है. जबकि 1199 रुपए प्रति महीने वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ ढेर सारे ओटीटी तक एक्सेस मिलता है.
899 वाले प्लान में आपको Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLIV, JioCinema Premium, SunNXT, Hoichoi, Discovery+, ALTBalaji, Eros Now, LionsgatePlay, ETVWin (via JioTV+) और ShemarooMe जैसे ओटीटी तक एक्सेस मिलता है.
वहीं 1,199 रुपए महीने वाले प्लान में आपको ऊपर बताए गए सारे ओटीटी के अलावा Netflix (बेसिक), Amazon Prime Lite और YouTube Premium का भी एक्सेस मिलता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login