लखनऊ. अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने आतंकवाद को लेकर बातें कही. सपा प्रमुख ने कहा कि ‘हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है और सेना की वजह से ही हम सुरक्षित हैं.’ उन्होंने ये भी कहा कि कि कल सर्वदलीय बैठक में रामगोपाल मौजूद रहेंगे और सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करे, हम साथ हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद की जड़ पर प्रहार जरूरी है सरकार के ठोस कदमों का समाजवादी पार्टी समर्थन करेगी.

अखिलेश ने कहा कि यदि सरकार आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कोई ठोस निर्णय और कार्रवाई करती है, तो समाजवादी पार्टी सरकार के साथ खड़ी होगी. अगर सरकार यह तय करती है कि आतंकवाद की उत्पत्ति कहां से होती है और घटनाएं कहां घटती हैं और उसे जड़ से खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाती है, तो समाजवादी पार्टी उसके साथ है. जब जड़ पर वार होगा, तो ऊपर की सारी शाखाएं अपने आप खत्म हो जाएंगी. हमें हमेशा अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए सतर्क रहना चाहिए. अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि सभी दलों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए, ताकि देश की एकता और अखंडता को कोई खतरा न हो.

इसे भी पढ़ें : Operation Sindoor को लेकर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई सामने, कह दी ये बात
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अखिलेश का बयान
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. सरकारी प्रेस रिलीज के अनुसार, यह कार्रवाई सोमवार रात करीब 1:44 बजे शुरू की गई और इसे भारतीय वायु सेना ने बेहद सटीकता और सावधानी के साथ अंजाम दिया. इसे लेकर भी अखिलेश यादव ने एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था ‘पराक्रमो विजयते’.