भोपाल: मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में फैकल्टी के 84 पदों पर भर्ती निकली है। मध्य प्रदेश मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 1 (लेवल 12) और असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 2 (संविदा) के पदों पर भर्ती निकली है। भोपाल फैकल्टी रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
MP मेनिट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। योग्य आवेदक मेनिट की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.manit.ac.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रोफेसर के लिए 15, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 9 और असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 1 & असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 2 (संविदा) के लिए 60 पदों पर भर्ती की जानी है।
आवेदन शुल्क की जानकारी
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल/ ओबीसी/ EWS वर्ग के लिए 1500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं SC/ST/ESM वर्ग को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इस भर्ती में आवेदकों का चयन इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले आप मेनिट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। वेबसाइट के होमपेज पर Latest News सेक्शन में दिए गए विकल्प Rolling Advertisement For Faculty Positions 2024 पर क्लिक करें। अब आपके सामने फैकल्टी भर्ती का पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आवेदन करने की लिंक और नोटिफिकेशन की लिंक दी गई है। नोटिफिकेशन को पढ़कर अपनी योग्यता अनुसार Online Link पर क्लिक करें। सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी भरें।
नोट- अधिक जानकारी के लिए मेनिट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H