
रवि शास्त्री ने चुने 5 महान क्रिकेटर (Photo: PTI)
रवि शास्त्री ने टीम इंडिया का 93 साल का इतिहास खंगाला है और उससे उन 5 क्रिकेटरों को चुना है, जिन्हें उन्होंने महान बताया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच 1932 में टेस्ट के तौर पर कर्नल सीके नायडू की अगुवाई में खेला था. उसके बाद से अब तक भारत के लिए कई खिलाड़ियों ने अपनी सेवाएं दीं. रवि शास्त्री ने उन तमाम खिलाड़ियों में से ही उन पांच को चुना है, जिसे उन्होंने महान कहा है. अब सवाल ये है कि रवि शास्त्री के चुने वो 5 खिलाड़ी कौन हैं और उनके उन्हें महान बताने के पीछे की वजह क्या है?
रवि शास्त्री ने चुने 5 क्रिकेटर, बताया महान
जिन 5 खिलाड़ियों को रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट के 93 साल के इतिहास में से चुना है, उनमें सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली हैं. ये पांचों खिलाड़ी किसी ना किसी मोड़ पर भारतीय टीम की कमान यानी कप्तानी भी संभाल चुके हैं. कपिल देव और एमएस धोनी तो दो ऐसे कप्तान रहे, जिन्होंने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया. भारतीय क्रिकेट फैंस को ये एहसास दिलाया कि ICC ट्रॉफी जीतने का मजा क्या होता है?
सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने तो अपनी कप्तानी से ज्यादा अपनी बल्लेबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट के सीने पर राज किया है. इन सबके रन और शतकों की संख्या को अगर जोड़ दिया जाए तो शायद ही दुनिया की कोई ऐसी टीम हो, जो इनके आगे टिक पाए.
पांचों क्रिकेटरों को महान बताने की वजह क्या है?
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने 5 भारतीय क्रिकेटरों को चुनकर, उन्हें सबसे महान तो बताया है. लेकिन अब सवाल ये है कि उनके उन्हें महान बताने के पीछे की वजह क्या है? दरअसल, शास्त्री के उस चुनाव के पीछे हैं, उन पांचों खिलाड़ियों का छोड़ा प्रभाव. क्रिकेट फैंस के दिल और दिमाग पर उन पांचों खिलाड़ियों की छोड़ी छाप.
70 और 80 के दशक में सुनील गावस्कर की बल्लेबाजी का जलवा था. 80 के दशक में कपिल देव ने अपने ऑलराउंड खेल से धाक जमाई. भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाकर छाए. तो 90 के दशक की शुरुआत सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड क्रिकेट में कदम रखने के साथ शुरू हुई. और, जब 21वीं सदी की शुरुआत हुई तो उसमें एमएस धोनी और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट की दिल और धड़कन बनकर उभरे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login