• Sun. Dec 22nd, 2024

नेटफ्लिक्स ने एक बड़ा झटका दिया , एक्टर्स को

ByCreator

Sep 14, 2022    150830 views     Online Now 153

Raveena Tandon Story  : पिछले साल दिसंबर में जब रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ( OTT  Netflix ) पर अभिनय की दुनिया में वापसी की, तो कई आलोचकों और दर्शकों ने कहा कि उनसे गलती हुई है ! उन्होंने वापसी के लिए गलत कहानी चुनी है ! फिर बेशक रवीना (Raveena ) और नेटफ्लिक्स (Netflix )  को बुरा लगा कि ऐसी बातें हो रही हैं ! लेकिन समय के साथ वह बात सच साबित हुई है ! रवीना ने नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज अरण्यक (Web Series Aranyak )  से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था !

वह काफी एक्साइटेड थीं। लेकिन दर्शकों को कमजोर कहानी, कमजोर स्क्रिप्ट और अनप्रोफेशनल तरीके से बनी सीरीज देखने को नहीं मिली ! दिक्कत यह भी थी कि कुछ समय पहले अरण्यक ( Aranyak ) की थीम वाली एक वेबसीरीज कैंडी के नाम से ओटीटी (OTT ) पर आई थी ! अरण्यक में रवीना के साथ आशुतोष राणा ( Aashutosh Raana ) और परमब्रत चटर्जी (Parambrata Chatterjee )  जैसे कलाकार थे !

बलात्कार, हत्या और पहाड़ों का रहस्य

वेब सीरीज  ( Web Series )  की कहानी ऐसी थी ! कि सिरोना के एक काल्पनिक शहर में रवीना (Raveena ) एक पुलिस अफसर है ! जिसका पारिवारिक जीवन असंतुष्ट है , ड्यूटी के चलते वह परिवार को समय नहीं दे पा रही है ! इसलिए वह छुट्टी पर जाकर घर की देखभाल करना चाहती है ! उनकी जगह एक नया अधिकारी आता है ! फिर इस शांत पहाड़ी शहर में एक लड़की के साथ बलात्कार और हत्या कर दी जाती है !

बात आगे बढ़ती है , कि क्या पहाड़ों में रहने वाला राक्षस सालों बाद लौटा है ! पुलिस अधिकारी इस रहस्य को सुलझाते हैं ! सीरीज की कहानी और स्क्रिप्ट में दम नहीं था !  लेकिन तब भी कहा जा रहा था ! कि इसे खूब देखा जा रहा है  ,  और इसका दूसरा सीजन आएगा !  लेकिन अब खबर है , कि इसके कमजोर कंटेंट को देखते हुए नेटफ्लिक्स ( Netflix ) ने इसे अपनी प्रोड्यूस सीरीज की लिस्ट से हटा दिया है !

See also  MP मॉर्निंग न्यूज ब्रीफः CM शिवराज आज इन जिलों में जनसभा को करेंगे संबोधित, उज्जैन में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे, कांग्रेस संगठन को मज़बूत करने में जुटे प्रदेश प्रभारी JP अग्रवाल

नेटफ्लिक्स मुश्किल हो गया

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से प्रकाशित किया है ! कि नेटफ्लिक्स ( Netflix ) ने हाल ही में अपनी नीति को कड़ा किया है ! वह किसी भी कीमत पर कमजोर कंटेंट वाले शो नहीं चलाना चाहते , यही वजह है ! कि उन्होंने पिछले साल माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit ) के शो द फेम गेम का दूसरा सीजन भी कैंसिल कर दिया था !  कहा जा रहा है ! कि नेटफ्लिक्स दोनों सीरीज की कहानी, स्क्रिप्ट और मेकिंग से खुश नहीं था !

उन्होंने सीरीज के निर्माताओं को साफ कर दिया , कि अगर वे नए सीजन के लिए कहानी और स्क्रिप्ट को दोबारा विकसित करते हैं  ! और अपनी ताकत दिखाते हैं, तो केवल दूसरे सीजन पर विचार किया जाएगा ! इन बातों को देखकर लगता है ! कि प्रोडक्शन हाउस जिस तरह के राइटर्स के साथ काम कर रहे हैं ! वेबसीरीज का दूसरा सीजन अब नेटफ्लिक्स में आ सकता है ! नेटफ्लिक्स के बाद दूसरे ओटीटी भी कमजोर कंटेंट को रिजेक्ट कर सकते हैं !

 यह भी जाने : Saral Pension Yojana IRDAI : आम आदमी के लिए सिंगल पेंशन प्लान, मिलेगी प्रतिमाह 12000 रुपये पेंशन

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL