Ranveer Singh New Photoshoot : रणवीर सिंह ( Ranveer singh ) आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं ! अभिनेता हाल ही में अपने न्यू फोटोशूट ( New Photoshoot ) की वजह से चर्चा में आए थे ! रणवीर सिंह ( Ranveer Singh )के फोटोशूट की तस्वीर सोशल मीडिया ( Social Media ) पर तेजी से वायरल हुई ! हालांकि कई लोगों को एक्टर ( Actors )का ये फोटोशूट पसंद नहीं आया ! और उनका काफी विरोध भी हुआ ! मामला पुलिस ( Police ) तक भी पहुंच गया ! और इस मामले में रणवीर सिंह ने अपना बयान भी दर्ज कराया है ! जिसे लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है !
Ranveer Singh New Photoshoot
कई बॉलीवुड एक्टर्स ( Bollywood Actor ) इस फोटोशूट को देख कर हैरान हो गए ! और सब इस फोटोशूट से नाराज है ! रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) के इस फोटोशूट से उनके फेन्स भी नाराज है ! जिसे ही रणवीर सिंह ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया ! जभी फेन्स के गलत गलत कमैंट्स आना सुरु हो गए ! जो रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) के लिए काफी प्रॉब्लम वाली बात हो गई ! उनको भी समझ नहीं आ रहा था ! की यह क्या हो गया ! एक दम से जिससे उनकी नफेन्स फोल्लोविंग कम होते जा रही थी ! दिन पे दिन
रणवीर सिंह ने दी सफाई
रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) को पिछले महीने मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में न्यू फोटोशूट ( New Photoshoot ) के लिए बुलाया गया था ! जहां अभिनेता दो घंटे तक मौजूद रहे ! उनका बयान दर्ज किया गया ! हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक रणवीर ने अपने बयान में कहा है कि किसी ने उनकी एक फोटो से छेड़छाड़ की है ! उन्होंने कहा है ! कि इसे उस तरह से शूट नहीं किया गया जैसा दिखाया जा रहा है ! पुलिस ने रणवीर सिंह का बयान दर्ज कर लिया है ! अब वह इसकी पुष्टि कर रही है ! बता दें ! रणवीर ( Ranveer ) ने ये बयान 29 अगस्त को रिकॉर्ड किया था ! रणवीर का कहना था की जिस हिसाब से ये फोटोशूट हुआ था ! उसके मुताबिक ये फोटो नहीं आई है ! इस फोटो के लिए में अपने फेन्स और पुरे बॉलीवुड एक्टर्स से माफ़ी चाहता हु !
लोगों ने किया विरोध : Ranveer Singh New Photoshoot
22 जुलाई को रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) ने अपने न्यूड फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं ! इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया ! रणवीर ने यह फोटोशूट ( Photoshoot ) एक मैगजीन के लिए करवाया है ! लोगों ने तेजी से अभिनेता की तस्वीरें साझा करना शुरू कर दिया ! और जैसे ही ये तस्वीरें वायरल हुईं ! देश भर में अभिनेता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया !
रणवीर की फिल्में
एक्टर ( Bollywood Actor ) के वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) के साथ फिल्म ‘रॉकी ( Rocky ) और रानी ( Raani ) की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं ! इसके अलावा वह रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty ) की फिल्म ‘सर्कस’ में भी नजर आने वाले हैं ! रणवीर की यह दो फिल्म का काफी’ फेन्स को इंतज़ार है ! लेकिन हैरान करने वाली बात यह है ! की क्या फेन्स इस फिल्मो को रेस्पॉन्स देंगे ! इस फोटोशूट के कारन !
यह भी जाने : Zara Noor Abbas : देखिए ज़ारा नूर अब्बास की दर्द भयानक कहानी क्या है