मुंबई के मैच में बवाल (फोटो-पीटीआई)
23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड की शुरुआत हो चुकी है. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ी भी रणजी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित मुंबई की टीम का हिस्सा हैं. मुंबई और जम्मू-कश्मीर की टीमों के बीच मुंबई के एमसीए बीकेसी ग्राउंड पर मुकाबला खेला जा रहा है. लेकिन इस मैच में खराब अंपायरिंग की वजह से अंपायर सुंदरम रवि को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग अंपायर को खराब डिसीजन के चलते गालियां तक दे रहे हैं.
गलत फैसले की वजह से निशाने पर हैं अंपायर
मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे मैच में विवाद की स्थिति उस समय बनी जब मुंबई की बल्लेबाजी चल रही थी. साफतौर से आउट होने के बाद अंपायर ने मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आउट नहीं दिया था. एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई थी.
Not out diya h ye 😭 pic.twitter.com/j1WDFaCJSr
— ऋतिक (@was_ritik) January 24, 2025
गेंद से बल्ले के संपर्क में आने की आवाज भी साफ-साफ आई. इसके बाद जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी अय्यर के विकेट का जश्न मनाने लगे. लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. तब अय्यर आठ रनों पर बैटिंग कर रहे थे और अंपायर के खराब फैसले की वजह से बच गए थे.
Look at the sheryas he is expecting from an umpire to give him another chance after giving him one early on in his innings how low can he stoop now #Ranjitropy pic.twitter.com/qYS655DTh5
— Kaisar Ali (@Kaisar_Ali_) January 24, 2025
कुछ देर बाद फिर सवालों के घेरे में थे अंपायर
कुछ देर बाद अंपायर अपने फैसले को लेकर फिर से सवालों के घेरे में थे. जब अय्यर 17 रनों पर बैटिंग कर रहे थे तब एक बार फिर से गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर कन्हैया वधावां के पास चली गई. अंपायर ने श्रेयस को आउट दिया. लेकिन इसके बावजूद अय्यर मैदान छोड़कर नहीं गए. अंपायर और अय्यर के बीच तीखी बहसबाजी हुई. वहीं नॉन स्ट्राइक पर खड़े अजिंक्य रहाणे भी इस फैसले से नाराज थे. अंपायर रवि को इन फैसलों के चलते अब सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं.
Such a big edge from Shreyas Iyer and the umpire denies it! Ridiculous. Thats how umpires work in domestic cricket. Quite a few decisions have gone against J&K since yesterday, which is not done at all. #RanjiTrophy #MUMvsJK
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) January 24, 2025
सोशल मीडिया पर अंपायर को पड़ रही गालियां
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘श्रेयस अय्यर के बल्ले का इतना बड़ा किनारा लगा लेकिन अंपायर नहीं माने. बहुत ही बेहूदा. घरेलू क्रिकेट में ऐसी ही अंपायरिंग होती है. कल से अब तक कई फैसले जम्मू-कश्मीर के खिलाफ़ गए हैं. ये ठीक नहीं है’. एक यूजर ने लिखा, ‘अंपायर मुंबई को बचाने के लिए अपना बेस्ट दे रहे हैं’. एक यूजर ने लिखा, ‘एस रवि ने शायद जम्मू-कश्मीर के खिलाफ गेम चेंजिंग फैसला दे दिया है. श्रेयस अय्यर का ये निक 23 यार्ड पर खड़े एस रवि के अलावा पूरी दुनिया ने देखा. क्या गड़बड़ है.’
Umpires trying their best to save Mumbai… 😃
— Wasim Akram (@Uqba29) January 24, 2025
That Shreyas Iyer edge was blatant robbery in day light. Like if S Ravi cant hear that edge, he should stop umpiring.
Things are very shady here. https://t.co/k3xvxGUAe5
— Gaurav Nandan | गौरव नंदन (@Cric_Beyond_Ent) January 24, 2025
S Ravi gives probably game changing decision against Jammu and a Kashmir shreyas Iyer nick the whole world saw it accept Ravi from 23 yards or there about. What a goof up ..@BCCI # Ranji trophy
— G Viswanath (@Vishy10) January 24, 2025
एक यूजर ने लिखा, ‘सच में, वह अब एक भयानक अंपायर है. एक अच्छे आईसीसी पैनल अंपायर की भारी गिरावट’. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘श्रेयस अय्यर वाला एज तो दिनदहाड़े हुई लूट थी. अगर एस रवि ये एज नहीं सुन सकते तो उन्हें अंपायरिंग छोड़ देनी चाहिए’.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login