हॉलीवुड में धूम मचाएगा सनी देओल की फिल्म का विलेन
Sunny Deol की फिल्मों को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. उनकी कमबैक फिल्म ‘जाट’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. इस पिक्चर में सनी देओल 6 विलेन्स से भिड़ने वाले हैं. पर जो विलेन टीजर में नजर आया और सबसे ज्यादा मुश्किल बनने वाला है, वो हैं- Randeep Hooda. सिर्फ विलेनगिरी ही नहीं, बल्कि हीरो बनकर भी रणदीप हुड्डा ने फैन्स को काफी इम्प्रेस किया है. पर सनी देओल से भिड़ने वाला ये एक्टर अब हॉलीवुड चला गया है. जॉन सीना के साथ एक्टर क्या करने वाले हैं, आइए जानते हैं.
हाल ही में पिंकविला पर एक खबर छपी. इससे पता लगा कि, रणदीप हुड्डा ‘एवेंजर्स: एंडगेम’, ‘इनफिनिटी वॉर’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सैम हार्ग्रेव के साथ मिलकर काम करने वाले हैं. दरअसल यह एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म है, जिसका नाम है- मैचबॉक्स.
सनी की फिल्म का विलेन चला हॉलीवुड
रणदीप हुड्डा के करियर के लिए यह फिल्म काफी बड़ी और अहम साबित होगी. इस एक्शन फिल्म में वो जॉन सीना के साथ काम करने वाले हैं. हालांकि, रणदीप हुड्डा पहली बार सैम हार्ग्रेव काम नहीं कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2020 में आई ‘एक्सट्रैक्शन’ में Saju का किरदार निभाया था. दरअसल उनके इस किरदार को दुनियाभर के फैन्स ने काफी प्यार भी दिया था. हाल ही में रणदीप हुड्डा ने कहा कि, वो सैम के साथ फिर से काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
दरअसल रणदीप हुड्डा की पहली फिल्म भी जबरदस्त रही थी. उनका कहना है कि एक्सट्रैक्शन के साथ पहले कोलैब में काफी मजा आया था. इस दौरान रणदीप हुड्डा ने सैम की तारीफ की. वो कहते हैं कि सैम हाई-ऑक्टेन स्टोरीटेलिंग और एक्शन के मास्टर हैं. फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में हो रही है, जल्द ही एक्टर भी इससे जुड़ेंगे.
क्या है कहानी?
यह फिल्म Mattel के पॉपुलर टॉय vehicle line से इंस्पायर्ड है. इसकी शुरुआत 1953 में हुई थी, जो Jack Odell ने की थी. ओडेल की बेटी को स्कूल में खिलौना तभी ले जाने की परमिशन थी, जब वो माचिस की डिब्बी में फिट हो पाए. वहीं दूसरी ओर उसके क्लासमेंट्स ने अपनी खुद की माचिस की डिब्बी वाली कार को लेकर खूब शोर मचाया, जिसके बाद ब्रांड की शुरुआत हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया भर में आज हर सेकंड दो मैचबॉक्स कारें बेची जाती हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login