
रणदीप हुड्डा और मेजर पुनिया
अभिनेता रणदीप हुड्डा हाल ही में सनी देओल के साथ फिल्म ‘जाट’ में नजर आए हैं. इसमें उन्होंने विलेन राणातुंगा के किरदार में सनी को कड़ी चुनौती पेश की थी. लेकिन अब वो एक जांबाज के किरदार में नजर आने वाले हैं. जल्द ही रणदीप अगले मिशन की तैयारी करेंगे. दरअसल उनकी अगली फिल्म ‘ऑपरेशन खुकरी’ का ऐलान हो चुका है. जो 233 भारतीय सैनिकों को दुश्मनों की कैद से छुड़ाने की कहानी है. शुरू में ये ऑपरेशन शांतिपूर्ण तरीके से चलाया गया था, लेकिन बाद में इसने एक बड़ी लड़ाई का रूप ले लिया.
रणदीप बनेंगे ‘मेजर जनरल राजपाल पुनिया’
रणदीप हुड्डा की अगली फिल्म भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन खुकरी’ पर बेस्ड होगी. जो कि साल 2000 में सिएरा लियोन (अफ्रीकी देश) में चलाया गया था. इसमें रणदीप मेजर जनरल राजपाल पुनिया का किरदार निभाएंगे जो कि ऑपरेशन में 233 जवानों को 75 दिनों की घेराबंदी के बाद दुश्मनों से छुड़ाकर ले आए थे. मेजरल पुनिया उस समय 14वीं मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री (14th Mechanized Infantry) के यंग कंपनी कमांडर थे. जांबाज सैनिक का किरदार निभाने को लेकर रणदीप भी काफी एक्साइटेड हैं.
रणदीप बोले- एक सम्मान और जिम्मेदारी है
ऑपरेशन खुकरी की कहानी से रणदीप काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा, ”ये एक ऐसी कहानी है जिसने मुझे गहराई से प्रभावित किया. ये सिर्फ बंदूकों और गौरव की कहानी नहीं है, बल्कि यह बलिदान, भाईचारे और मुश्किल हालातों का सामना करने में अदम्य साहस की कहानी है. मेजर जनरल का किरदार निभाना जिन्होंने एक अनजान जगह पर 75 दिनों की घेराबंदी की और अपने सैनिकों को ले आए एक सम्मान और जिम्मेदारी है.”
हर भारतीय को मोटिवेट करेगी फिल्म
रणदीप ने आगे कहा, ”कहानी जैसी असल जिंदगी में थी, हम उसे उसी सच्चाई और ईमानदारी के साथ बड़े पर्दे पर दिखाना चाहते हैं. सिर्फ तमाशे के लिए नहीं बल्कि हमारे उन सैनिकों और उनकी भावनाओं के लिए हैं जो सरेंडर करने के बजाय मरना पसंद करेंगे. ये कहानी हर किसी को मोटिवेट करेगी.”
रणदीप के पास है फिल्म के राइट्स
‘मिशन खुकरी’ के ऑफिशियल राइट्स राहुल मित्रा फिल्म्स और रणदीप हुड्डा फिल्म्स के पास है. हालांकि अभी फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और न ही इसकी रिलीज डेट को लेकर जानकारी उपलब्ध है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login