
झारखंड में शुरू होने जा रहा है खनन पर्यटन (PHOTO-PTI)
झारखंड में देश की पहली खनन पर्यटन परियोजना (Mining Tourism) की शुरुआत 5 अगस्त से होने जा रही है. यह पहल राज्य सरकार और कोल इंडिया की इकाई सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सहयोग से शुरू की जा रही है. इस ऐतिहासिक कदम की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि खनन पर्यटन का उद्देश्य राज्य की समृद्ध खनिज विरासत को आम लोगों के सामने लाना और उसे एक रोमांचक पर्यटन अनुभव में बदलना है.
मुख्यमंत्री ने हाल ही में स्पेन के बार्सिलोना स्थित गावा म्यूजियम ऑफ माइन्स का दौरा किया था, जहां उन्होंने प्राचीन खनन तकनीकों का अवलोकन किया. झारखंड देश का खनिज संसाधनों से भरपूर राज्य है, जहां भारत के कुल खनिज भंडार का लगभग 40% हिस्सा मौजूद है. राज्य सरकार ने खनन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए झारखंड पर्यटन विकास निगम (JTDCL) और सीसीएल के बीच पांच वर्षों के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसे आगे पाँच सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है.
क्या बोले मंत्री?
इस प्रोजेक्ट के बारे में राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि यह पहल झारखंड को एक नई पहचान दिलाएगी. उन्होंने बताया कि शुरुआत में पर्यटकों को सीसीएल की उरीमारी माइंस का भ्रमण कराया जाएगा. भविष्य में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के सहयोग से एक और खनन पर्यटन सर्किट विकसित करने की योजना है.
कितने का है पैकेज?
पर्यटन पैकेज के तहत, रजरप्पा मंदिर दर्शन और खनन साइट विजिट के लिए प्रति व्यक्ति ₹2800 (जीएसटी अतिरिक्त) शुल्क रखा गया है. वहीं, पतरातू घाटी के साथ माइनिंग साइट देखने की योजना ₹2500 (जीएसटी अतिरिक्त) में उपलब्ध होगी. इसमें नाश्ता, टूर और गाइड की भी सुविधा मिलेगी. हर सप्ताह दो दिन भ्रमण कराया जाएगा, जिसमें एक समूह में 10 से 20 पर्यटक शामिल हो सकेंगे.
पर्यटकों को खदानों में प्रवेश से पहले सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा. सीसीएल पर्यटकों को खदान की कार्यप्रणाली समझाने के लिए गाइड भी उपलब्ध कराएगा. पर्यटन निगम इस योजना का प्रचार-प्रसार करेगा और ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था करेगा. यह परियोजना न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि झारखंड की खनिज धरोहर को देश-दुनिया के सामने लाने का काम भी करेगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login