• Tue. Jul 1st, 2025

ये है UP पुलिस! चौकी में सिपाहियों की पिटाई से बेहोश हुआ युवक, होश में आया तो पैर दबवाए | rampur dalit young man brutally beaten by constables in police station 3 policemen suspended stwas

ByCreator

Jul 23, 2024    150869 views     Online Now 281
ये है UP पुलिस! चौकी में सिपाहियों की पिटाई से बेहोश हुआ युवक, होश में आया तो पैर दबवाए

ढकिया पुलिस चौकी (फाइल फोटो).

यूपी पुलिस अक्सर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है. ताजा मामला रामपुर जिले की ढकिया पुलिस चौकी का है. यहां एक दलित युवक की पुलिस ने बरेहमी से पिटाई की. आरोप है कि पुलिस की पिटाई से दलित युवक बेहोश हो गया. जब वह होश में आया तो उससे सिपाहियों ने अपने पैर तक दबवाए. जब युवक के साथ बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दलित संगठन विरोध में उतर आए और सीओ ऑफिस पहुंच गए. यहां उनकी सीओ से ही नोकझोंक हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए SP विद्या सागर मिश्र ने ढकिया पुलिस चौकी प्रभारी SI अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल जयदेव और अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इन दोनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

मामला शाहबाद थाना क्षेत्र के ढकिया पुलिस चौकी का है. यहां के भंवरकी जदीद गांव निवासी ऋषिपाल जाटव का बीते शनिवार को अपनी पत्नी से दोपहर के समय विवाद हो गया था. पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी में की. शिकायत के बाद शाम के समय पुलिस चौकी से दो सिपाही जयदेव और अमित कुमार ऋषिपाल के घर पहुंचे और उसे घर से उठाकर चौकी ले आए. आरोप है कि यहां रात में दोनों सिपाहियों ने पहले तो डंडों से उसकी बुरी तरह से पिटाई की. फिर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. पिटाई से ऋषिपाल बेहोश हो गया. जब वह होश में आया तो दोनों सिपाही उसे अपने कमरे में ले गए. यहां दोनों ने उससे अपने पैर तक दबवाए.

See also  IPL 2025: हैदराबाद में DSP सिराज ने गेंद से बरपाया कहर, पूरा किया विकेटों का शतक, इस दिग्गज गेंदबाज का रिकॉर्ड हुआ धवस्त

दलित संगठनों की सीओ से हुई नोकझोंक

चौकी से छूटने के बाद सुबह पीड़ित ऋषिपाल अपने घर पहुंचा और पत्नी को अपनी चोट दिखाई. पत्नी ने चोट के वीडियो बना लिए. कुछ देर बाद यह घटना गांव में आग की तरह फैल गई. लोगों ने ऋषिपाल की पत्नी से वीडियो लेकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो देख दलित संगठन में आक्रोश व्याप्त हो गया. बसपा नेता सुरेंद्र सागर सहित अन्य दलित संगठन के लोग ऋषिपाल की पिटाई के मुद्दे को लेकर सीओ से मिलने पहुंच गए. ऑफिस में अकेले में पीड़ित ऋषिपाल से पूछताछ को लेकर उनकी सीओ से नोकझोंक तक हो गई.

SP ने चौकी प्रभारी सहित दोनों सिपाहियों को किया निलंबित

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से सिपाहियों की दोस्ती है, जबकि ऋषिपाल से उस व्यक्ति की नहीं बनती है. आरोप है कि जब सिपाही ऋषिपाल को चौकी लेकर पहुंचे तो उस व्यक्ति ने सिपाहियों को फोन किया था, जिसके बाद सिपाहियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और अपने पैर तक दबवाए. फिलहाल SP विद्या सागर मिश्र ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ढकिया पुलिस चौकी प्रभारी SI अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल जयदेव और अमित कुमार को निलंबित कर दिया है. वहीं आरोपी दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL