• Fri. Jul 4th, 2025

जैसलमेर डीएम के खिलाफ आरएएस एसोसिएशन का मोर्च

ByCreator

May 16, 2025    15086 views     Online Now 260

Rajasthan News: राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद (RAS एसोसिएशन) ने जैसलमेर के जिलाधिकारी प्रताप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। परिषद ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर प्रताप सिंह को तत्काल पद से हटाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सरकार द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो राज्यभर के आरएएस अधिकारी हड़ताल पर जा सकते हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों से दुर्व्यवहार का आरोप

परिषद की ओर से 15 मई को भेजे गए इस पत्र में आरोप लगाया गया है कि जैसलमेर डीएम प्रताप सिंह लगातार वरिष्ठ आरएएस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि उन्होंने प्रशासनिक मर्यादाओं की अनदेखी करते हुए अधिकारियों पर अनुचित दबाव डाला और कई मौकों पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।

प्रभजोत सिंह गिल मामले को लेकर नाराज़गी

पत्र के मुताबिक, हाल ही में पोकरण के एसडीओ प्रभजोत सिंह गिल का तबादला मुंडावा कर दिया गया, जिसकी पृष्ठभूमि में जिलाधिकारी द्वारा एक निजी वित्त कंपनी और सोलर टावर फर्म के खिलाफ कार्रवाई न करने का कथित दबाव बताया गया है। आरोप है कि डीएम ने एक बैठक में गिल की योग्यता पर भी सवाल उठाए।

मुकेश कुमार पर भी की गई टिप्पणी

परिषद ने पत्र में 3 अप्रैल की एक अन्य घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि डीएम ने उपनिवेशन विभाग में कार्यरत अधिकारी मुकेश कुमार के प्रति भी अनुचित टिप्पणी की। परिषद का कहना है कि इस संबंध में पहले भी औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

See also  216 घंटे... क्रिकेट में फिर लगेगी 'आग', टकरा सकते हैं भारत पाकिस्तान, जानें कब और कहां होगा ये सुपरहिट मुकाबला ? | IND vs PAK, Womens Asia Cup Final may happen between India and Pakistan on 28th July in Sri Lanka

हटाने और कार्रवाई की मांग

आरएएस एसोसिएशन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि जिलाधिकारी प्रताप सिंह को तुरंत पद से नहीं हटाया गया और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रदेश भर के आरएएस अधिकारी सामूहिक हड़ताल करने को मजबूर होंगे। परिषद ने सरकार से शीघ्र न्याय दिलाने की अपील की है।

पढ़ें ये खबरें

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL