• Mon. May 12th, 2025

मंगेतर पर आया दोस्त का ‘दिल’ तो युवक ने उठाया खौफनाक

ByCreator

Apr 19, 2023    1508120 views     Online Now 174

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक का दिल दोस्त की मंगेतर पर का आया गया। उसने दोस्त की मंगेतर से चोरी-छिपे बात करना शुरू कर दिया। यह बात युवक के दोस्तर को इतनी नागवार गुजरी कि उसने दोस्ती को दरकिनार करते हुए दोस्त का गला ही रेत दिया। वर्तमान में घायल का सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है। इस मामले में पीड़ित के मामा आनेक सिंह ने ब्रह्मपुरी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाने में घायल के मामा आनेक सिंह द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार घायल तिलक सिंह पुत्र नरेश कुमार निवासी पचाक जिला यूपी का रहने वाला है। जिसकी दोस्ती छोटे सिंह से गहरी दोस्ती थी। दोनों ही पहले साथ में दिल्ली में काम किया करते थे। इसके बाद दोनों जयपुर में नाजिम के कारखाना ब्रह्मपुरी बस स्टैंड के पास सिलाई का काम करने लगे। छोटे सिंह की सगाई कुछ ही समय पहले हुई थी। दीपावली पर दोनों गांव आए थे और उनके भांजे की मुलाकात छोटे सिंह की मंगेतर से भी हुई थी। जिसके बाद दोनों की बातें होने लगी।

तिलक सिंह अपने दोस्त की मंगेतर से बात करता है यह बात छोटे सिंह को पता चली तो उसने झगड़ा किया। बाद में वो दोनों जयपुर आ गए। 16 अप्रैल की दोपहर तिलक सिंह को उसके दोस्त ने घुमाने के बहाने शराब पिलाई। बाद में जलमहल चौपाटी के पास शाम को हत्या करने के इरादे से धारदार हथियार से गला काट दिया।

See also  AIIMS INI SS July 2025 Registration: एम्स आईएनआई एसएस जुलाई सेशन के लिए इस डेट से शुरू होगा आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

बता दें आरोपी वारदात के बाद से फरार हो गया। फिलहाल पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है तथा वह अभी बोलने की स्थिति में नही है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL