Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान में 31 दिसम्बर तक रिक्त हुई निकायों के वार्डों और पंचायतों के उपचुनाव 30 जून से होंगे. नगरीय निकायों में अध्यक्ष के 8 जुलाई और उपसरपंच के लिए एक जुलाई को मतदान होगा.
राज्य निवार्चन आयोग के मार्फत पंचायतीराज संस्थाओं के 47 जिलों में 6 जिला परिषद सदस्यों, 22 पंचायत समिति सदस्यों, 40 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों और 37 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच तथा 325 वार्डपंचों के चुनाव होंगे. 11 जिलों के 15 नगरीय निकायों के 11 वार्ड पार्षदों, 2 अध्यक्ष, एक एक उपाध्यक्ष, सभापति और उपसभापति के उपचुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने बताया कि 7 जून को आयोग ने उपचुनाव कार्यक्रम जारी किया था. नवम्बर-दिसम्बर में 1 लाख 10 हजार निकायों और पंचायतों के चुनाव होने हैं. उपचुनावों और चुनावों में ईवीएम मशीनों के अलावा बैलेट बॉक्स में मतदान पत्र से भी मतदान कराने का विकल्प जिला कलेक्टरों को दिया है.
पूरी हो चुकी नामांकन प्रक्रिया
नामांकन प्रक्रिया 22 जून को पूरी हो चुकी है. जिला परिषद् सदस्यों के लिए 11, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 35, सरपंच के लिए 106, वार्ड पंच के लिए 58, नगर निकाय सदस्यों के लिए कुल 18 उम्मीदवार हैं. फलौदी जिले की घंटियाली पंचायत समिति में एक सदस्य, 39 ग्राम पंचायतों में से 8 सरपंच, 325 वार्डों में से 237 वार्ड पंच और अनूपगढ़ नगर परिषद व चिड़ावा नगरपालिका में एक वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं जोधपुर के बावड़ी पंचायत समिति के गंगाणी पंचायत में उपचुनाव को स्थगित किया गया है.
कार्यकाल चार माह का ही रहेगा
उपचुनाव से बनने वाले प्रतिनिधियों का कार्यकाल चार-पांच माह ही रहेगा. गुप्ता ने बताया कि रिक्त पद पर कार्यकाल छह माह से ज्यादा है तो कानून के मुताबिक उपचुनाव कराने पड़ते हैं.