• Sun. Nov 3rd, 2024

देश में पनपने लगी है अलगाववादी सोच… सलमान खुर्शीद के बयान का सांसद राजकुमार रोत ने किया समर्थन | Rajasthan Banswara MP Rajkumar Roat supports Salman Khurshid statement on Bangladesh-like situation

ByCreator

Aug 9, 2024    150845 views     Online Now 215
देश में पनपने लगी है अलगाववादी सोच... सलमान खुर्शीद के बयान का सांसद राजकुमार रोत ने किया समर्थन

बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से सांसद राजकुमार रोत

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान पर सियासी हंगामा अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक सांसद ने उनके बयान के समर्थन कर दिया है. बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से सांसद और आदिवासी नेता राजकुमार रोत ने खुर्शीद के बयान को दोहराया है. उन्होंने कहा है कि देश में जिस तरह के हालात हैं इससे यह डर लगने लगा है कि कहीं आने वाले समय में भारत की स्थिति भी बांग्लादेश देश जैसी नहीं हो जाए.

बांसवाड़ा में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम में रोत ने कहा कि देश में धर्म और जाति की राजनीति हावी होती जा रही है, जिसके चलते सभी समाजों में डर फैल गया है और यहां के लोग भय ग्रस्त हैं. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि जिस प्रकार अभी बांग्लादेश के हालात उत्पन्न हुए हैं, कहीं आने वाले समय में भारत में भी ऐसे ही हालात उत्पन्न ना हो जाए.

धर्म और जाति की राजनीति नहीं करने की अपील

इसके लिए भारत आदिवासी पार्टी और अन्य पार्टियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी व एनडीए गठबंधन के नेताओं से धर्म और जाति की राजनीति नहीं करने का आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम बार-बार राजनीति को धर्म से अलग रखने की बात करते आए हैं, लेकिन बीजेपी हमेशा धर्म और जाति की राजनीति करती आई है. जिससे समाज में अलगाववादी सोच पनपने लगी है जो देश के लिए बहुत घातक है.

क्या कहा था सलमान खुर्शीद ने?

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बांग्लादेश को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में जिस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं, वैसी स्थिति भारत में भी हो सकती है. भले ही सतह पर स्थिति सामान्य क्यों न नजर आ रही हो. कश्मीर में सब कुछ सामान्य दिख सकता है और लग भी सकता है. सच तो ये है कि सतह के नीचे कुछ है. बांग्लादेश में जो हो रहा है वह यहां भी हो सकता है.

See also  Indore: बीजेपी नेता की हत्या का मामला, परिजनों ने किया प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी देने की मांग 

शाहीन बाग प्रदर्शन का भी किया था जिक्र

एक बुक लॉन्चिंग के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता ने शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन का भी जिक्र किया. उन्होंने मेरा यह कहना आपको बुरा लगेगा कि शाहीन बाग प्रदर्शन फेल हो गया. बहुत से लोग मानते हैं कि शाहीन बाग सफल हुआ, लेकिन मैं जानता हूं कि शाहीन बाग से जुड़े लोगों के साथ क्या हो रहा है. शाहीन बाग से जुड़े बहुत से लोगों को तो अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है. मुझे यकीन है कि शाहीन बाग जैसा प्रदर्शन दोबारा नहीं होगा.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL