
MLA जयकृष्ण पटेल
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि विधायक का गनमैन रिश्वत की राशि लेकर मौके से फरार हो गया है. फिलहाल एसीबी की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला करीब 2.50 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने से जुड़ा हुआ है. विधायक पटेल को 20 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनके जयपुर और बागीदौरा स्थित ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है. इस मामले में विधायक का गनमैन फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि ACB की यह कार्रवाई उस समय हुई जब विधायक के गनमैन के जरिए 20 लाख रुपए की पहली किस्त के रूप में रिश्वत ली जा रही थी.
खबर है कि विधानसभा में खनन से जुड़े एक सवाल को हटाने की एवज में 2.50 करोड़ रुपये की घूस मांगी जा रही थी. इसी के चलते 20 लाख रुपये की रिश्वत ली गई. विधायक के गनमैन ने सरकारी आवास पर 20 लाख रुपए की रिश्वत ली थी. हालांकि एसीबी की कार्रवाई का शक होने पर गनमैन मौके से फरार हो गया. जबकि एसीबी ने विधायक पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्हें एसीबी मुख्यालय ले जाया गया है. वहीं रिश्वत की रकम लेकर फरार हुए गनमैन की तलाश की जा रही है.
इस मामले को लेकर ACB के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा आज शाम (रविवार) 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान वो कार्रवाई से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा करेंगे. विधायक जयकृष्ण पटेल के खिलाफ कार्रवाई डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा, एडीजी स्मिता श्रीवास्तव, डीआईजी राहुल कोटोकी के निर्देश में की गई.
बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा सीट पर पिछले साल हुए उपचुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी ने बागीदौरा सीट पर जय कृष्ण पटेल को चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के सुभाष तंबोलिया को हराया था. यह सीट मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीया के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. एक साल के भीतर ही रविवार 4 मई को विधायक को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. जिससे प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login