जहरीली गैस के प्रभाव में आकर बेहोश हुई छात्राएं
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार स्थित सीमेंट फैक्ट्री से जहरीली गैस के रिसाव का मामला सामने आया है. इस जहरीली गैस के प्रभाव में आकर 40 से अधिक स्कूली छात्राएं बेहोश हो गईं. इनमें से 18 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. यह सभी छात्राएं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपराडीह की हैं. खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर बलौदाबाजार के डीएम एसपी भी बच्चों की कुशल क्षेम पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बलौदाबाजार के खपराडीह स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री से जहरीली गैसें निकल रही हैं. बताया जा रहा है कि यह गैसें अल्टरनेटिव फ्यूल रिसोर्स से निकल रही हैं. इन गैसों के प्रभाव में आकर छात्राएं बीमार हो रही हैं. यह स्थिति बीते तीन दिनों से बदस्तूर जारी है. शुरूआत में एक दो छात्राएं बेहोश हुई तो इसे सामान्य घटना माना गया. अगले दिन फिर दो चार छात्राएं बेहोश हुए तो भी किसी ने चिंता नहीं व्यक्त की. लेकिन बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक के बाद एक 40 से अधिक छात्राएं इस गैस के प्रभाव में आकर बेहोश हो गईं.
खबर फैलते मचा हड़कंप
स्थिति गंभीर देखकर 18 छात्राओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस खबर से जिले में हड़कंप मचा तो डीएम और एसपी भी अपने दफ्तरों से निकलकर छात्राओं की कुशलक्षेम पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे. उधर, सोशल मीडिया में यह खबर तेजी से वायरल होने लगी. बताया जा रहा है जहरीली गैस के प्रभाव में आने वाले छात्राओं में पहले चक्कर आने और उल्टी होने की शिकायत आई. देखते ही देखते वह बेहोश होकर गिरने लगीं. गैस से प्रभावित छात्राओं की संख्या देखते ही देखते बढ़ने लगी. इससे हड़कंप मच गया.
18 छात्राओं की हालत गंभीर
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह स्थिति सीमेंट फैक्ट्री से निकलने वाली जहरीली गैस की वजह से बनी है. छात्राओं के परिजनों के मुताबिक चूंकि यहां एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में छात्राओं को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी मुश्किल से प्राइवेट वाहनों का इंतजाम करना पड़ा. इसके बाद छात्राओं को बलौदा बाजार, रायपुर, भाटापारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. परिजनों के मुताबिक इस समय 18 छात्राओं की हालत गंभीर हैं. इनमें से जयादातर को सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ छात्राओं को गांव के ही सामुदायिक भवनों में उपचार दिया जा रहा है.
लोगों ने किया हंगामा
स्कूली बच्चों की बीमार होने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और हंंगामा करने लगे. हंगामा बढ़ने पर कलेक्टर ने सीमेंट फैक्ट्री को सील कर दिया है. वहीं पर्यवारण संरक्षण मण्डल रायपुर और औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम को जांच करने के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के लिए वैकल्पिक स्थान निर्धारित करने को कहा है. कलेक्टर दीपक सोनी के मुताबिक जब तक यहां का वातावरण ठीक नहीं हो जाता, बच्चे अन्य स्थानों पर पढ़ाई करेंगे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login