
राहुल द्रविड़ के बेटे समित को लगा बड़ा झटका. (Photo-PTI/SCreenshot/X)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व दिग्गज कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को बड़ा झटका लगा है. कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को उनके घर में ही इग्नोर कर दिया गया. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) की ओर से कराए जा रहे एक लीग में समित द्रविड़ को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. पिछले सीजन में उन्होंने इस लीग में हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार वो अनसोल्ड ही रह गए. राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे का अनसोल्ड रहना उनके लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है.
इस लीग में रहे अनसोल्ड
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को महाराजा ट्रॉफी 2025 के ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. पिछले सीजन में वो मैसूर वारियर्स की ओर से खेले थे, लेकिन इस बार वो अनसोल्ड ही रह गए. मैसूर वारियर्स ने पिछले साल इस लीग के खिताब को अपने नाम किया था, लेकिन समित का प्रदर्शन उस दौरान अच्छा नहीं रहा था. समित ने महाराजा ट्रॉफी 2024 में मैसूर की ओर से 7 मैचों में खेले थे, जिसमें उन्होंने 11.71 की औसत से केवल 82 रन बनाए थे. इसके अलावा वो कोई विकेट नहीं हासिल कर पाए थे.
हालांकि उन्होंने पिछले साल कूच बिहार ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 8 मैचों में 362 रन बनाए थे और 16 विकेट हासिल किए थे. फाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर कनार्टक ने मुंबई पर शानदार जीत दर्ज की थी. महाराजा ट्रॉफी 2025 इस बार 11 से 27 अगस्त तक बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार इसमें कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे.
देवदत्त पडिक्कल बने सबसे महंगे खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल महाराजा ट्रॉफी 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. उन्हें हुबली टाइगर्स ने 13.20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अभिनव मनोहर और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर खेलने वाले मनीष पांडेय संयुक्त रूप से दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं.
अभिनव मनोहर को 12.20 लाख में हुबली टाइगर्स ने खरीदा है. जबकि मनीष पांडेय 12.20 लाख में मैसूर वारियर्स की टीम में शामिल हुए हैं. वहीं शिवमोगा लायंस ने कर्नाटक के तेज गेंदबाज विद्वाथ कवरप्पा को 10.80 लाख रुपये में खरीदा है. बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने तेज गेंदबाज विद्याधर पाटिल को 8.30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. शिवमोगा लायंस ने भारत ए के बल्लेबाज अनीश्वर गौतम को भी 8.20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं मंगलुरु ड्रैगंस ने अनुभवी श्रेयस गोपाल को 8.60 लाख रुपये में खरीदा. इस लीग में प्रसिद्ध कृष्णा और करुण नायर जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login