जब-जब विवादों में फंसे राहत फतेह अली खान
मशहूर पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. कभी इसकी वजह उनके गाने होते हैं, तो कभी वो विवाद, जिनसे उनका नाम जुड़ता रहा है. यहां पुराने मामले अबतक सुलझे नहीं थे कि एक बार फिर वो छा गए. हाल ही में पता लगा कि राहत फतेह अली खान का लंबे वक्त से पूर्व मैनेजर सलमान अहमद के साथ विवाद चल रहा था. ऐसे में उनकी शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए राहत फतेह अली खान को गिरफ्तार कर लिया.
यूं तो मशहूर सिंगर काफी पहले ही अपने पूर्व मैनेजर को नौकरी से निकाल चुके हैं. हालांकि, उन्होंने दुबई में ही उनके खिलाफ शिकायत दे दी. जियो न्यूज से जानकारी मिली कि, राहत फतेह अली खान अपने म्यूजिकल शो के लिए बीते कई दिनों से दुबई में हैं, जहां शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पर कुछ देर बाद ही सिंगर ने एक वीडियो जारी कर इन खबरों को गलत बताया. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है, जब राहत फतेह अली खान कंट्रोवर्सी में फंस हों. इससे पहले भी उनका नाम कई विवादों से जुड़ा है, जिसके बाद लोग उनपर काफी भड़कते भी दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें
राहत फतेह अली खान की 4 बड़ी कंट्रोवर्सी
1. शागिर्द की पिटाई: शुरुआत करते हैं उस वीडियो से, जिसके चलते साल की शुरुआत से ही राहत फतेह अली खान खूब ट्रोल हो रहे थे. वीडियो में वो अपने शागिर्द को चप्पल से पीटते नजर आ रहे हैं. बोतल के गुम होने पर पर्सनल हेल्पर को जूते से पीटते हुए यह वीडियो खूब वायरल हुआ. हालांकि, मामले में सिंगर ने सफाई देते हुए माफी मांगी थी. वो यह भी कहते दिखे थे कि यह एक उस्ताद और उसके शागिर्द के बीच का मामला है. वहीं बाद में इस मामले में शागिर्द ने भी उनकी गलती न होने की बात कही थी.
Famous singer Rahat Fateh Ali khan beating his servent for bottle of Alcohol pic.twitter.com/9DZwYxgPmV
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) January 27, 2024
2. विदेशी करेंसी की स्मगलिंग: साल 2019 में एक और मामला सामने आया, जब राहत फतेह अली खान एक और कंट्रोवर्सी का हिस्सा बने. दरअसल उन पर भारत में विदेशी करेंसी की स्मगलिंग का आरोप लग गया था. ऐसा कहा गया कि वो लगभग तीन साल तक यह सब करते रहे. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट से पता लगा था कि, उन्हें 340,000 डॉलर (2.42 करोड़ रुपए) मिले थे. इसमें से 225,000 डॉलर (1.6 करोड़ रुपये) की स्मगलिंग की बात कही जा रही थी.
3. जब खुद को बताया ‘वारिस’: इस बार मामला था नुसरत फतेह अली की बेटी निदा से जुड़ा हुआ. जब उन्होंने लाहौर प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वो कहती हैं कि वो नुसरत फतेह अली की इकलौती वारिस हैं. ऐसे में पिता के गानों का कॉपीराइट भी केवल उन्हीं के पास है. अगर कोई भी उनके गाने गाना चाहते हैं तो इसके लिए निदा से इजाजत लेनी होगी. यह बात सुनने के बाद राहत फतेह अली खान ने तुरंत इस मामले पर रिएक्ट किया. वो कहते हैं कि उन्हें किसी से भी कोई इजाजत लेने की जरूरत नहीं है.
खैर, यह मामला यहीं तक नहीं रुका. इस मसले पर राहत फतेह अली ने बाद में जियो टीवी से भी बातचीत की. वो कहते हैं कि – मैं चाचा नुसरत फतेह अली खान और उस्ताद का वारिस हूं. मुझे क्यों किसी चीज की जरूरत होगी? इस मामले पर बाद में निदा का बयान आया, वो कहती हैं कि वो उनके भाई है, तो उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं होगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login