बिहार के पूर्णिया जिले से भूमाफियाओं का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. जमीन को महंगे दामों में बेचने के लिए नदी पर पुल बनवा दिया. वहीं अब नदी के प्रवाह को दूसरी तरफ मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हमें इस पुल के निर्माण से कोई फायदा नहीं है. हमसे झूठ बोला गया कि गांव के लोगों को लाभ होगा. पुल का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं कराया जा रहा है.
पूर्णियां में जमीन ब्रोकरों ने हैरान करने वाला कारनामा किया है. भू-माफियाओं ने जमीन का रेट चार गुणा करने के लिए नदी पर पुल का निर्माण करा डाला. पुल का निर्माण होने से नदी की धारा बदल गई है. मामला नगर निगम क्षेत्र के बिन टोली की है, जहां लगभग 150 बीघा जमीन पर भू-माफियाओं की नजर हैं. इन लोगों के द्वारा अवैध रूप से स्थानीय नेताओं और निगम के कुछ कर्मियों की मिलीभगत से 30 लाख की लागत से पुल का निर्माण चुपके से करा दिया. जबकि पुल का अधिकांश भाग अभी अधूरा है.
वहीं स्थानीय मोहल्लावासियो का कहना हैं कि इस पुल के निर्माण से उन लोगों को कोई फायदा नहीं होने वाला है. पास में एयरपोर्ट बनने से कुछ जमीन ब्रोकर घटिया पुल निर्माण कर उस जमीन को बेचना चाहते हैं, जबकि यह पुल बीच नदी में है. वही निगम कर्मियों की मिलीभगत से नगर निगम का कचरा नदी में डालकर नदी के प्रवाह को मोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है.
नगर निगम की मिलीभगत से बना पुल
वहीं नगर निगम के नगर आयुक्त के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने पुल को तोड़ने का आदेश दिया है. मगर पूर्व से मिलीभगत की वजह से निगम के अधिकारी जेसीबी लेकर सिर्फ खानापूर्ति करने पहुंचे और फिर वापस लौट गए. बताया जाता है कि जमीन ब्रोकरों में निगम का एक सफेदपोश भी शामिल है. जिसका नगर निगम में काफी दबदबा है. वहीं मात्र 3-4 परिवार के विरोध से ही दर्जनों की संख्या में आये पुलिस बल और निगम के अधिकारियों का वापस जाना अपने आप में एक सवाल खड़ा कर रहा है.
मामले की जांच शुरू
वहीं पूरे मामले को लेकर पूर्णिया जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. उन्होंने नगर आयुक्त को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये हैं. पूरे मामले को लेकर पूर्णिया नगर निगम के नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने कहा कि पुल निर्माण के लिए नगर निगम और जल संसाधन विभाग से कोई एनओसी नहीं ली गई है. उन्होंने नक्से के हिसाब से जमीन को नाप कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी पर एफआईआर भी किया जाएगा.
वही बिहार हैं, जहां पुल बनते के साथ कभी गिर जाता है तो कभी सरकार से भी मजबूत पुल का निर्माण बालू माफिया करा लेते हैं. अब पूर्णिया में भू-माफियाओं का नया कारनामा चर्चा में हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login