पंत को पंजाब किंग्स का मजाक उड़ाना पड़ा भारी. (फोटो- X/LSG)
आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. लखनऊ की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी है. मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत पर रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई थी और अपनी टीम में शामिल किया था. अब वह इस टीम के नए कप्तान भी बन गए हैं. लेकिन कप्तान बनने के साथ ही वह पंजाब किंग्स के फैंस के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, पंत ने कप्तान बनने के ऐलान के दौरान पंजाब पर एक ऐसा बयान दिया जो काफी वायरल हो रहा है.
पंत को पंजाब किंग्स का मजाक उड़ाना पड़ा भारी
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने पंत को कप्तान बनाने का ऐलान किया. लेकिन ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनते ही पंजाब की टीम पर तंज कसा. जब पंत से मेगा ऑक्शन के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे सिर्फ एक टेंशन हो गई थी और वो थी पंजाब. उनके पास सबसे बड़ा पर्स था, 112 करोड़ रुपए. जब श्रेयस अय्यर को पंजाब ने खरीदा तब मुझे लगा कि मैं LSG जा सकता हूं. ऑक्शन में कुछ भी हो सकता है इसलिए मैंने सिर्फ इंतजार करना बेहतर समझा और बस दुआ कर रहा था.’
भले ही ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स की टीम पर तंस कसा, लेकिन पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके पंत को कप्तान बनने की बधाई दी. पंजाब किंग्स ने पंत का श्रेयस अय्यर के साथ का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘निडर युवा रक्त, दहाड़ने को तैयार. ऋषभ को लखनऊ सुपर जाइंट्स का कप्तान नियुक्त होने पर बधाई! आप को ढेर सारी शुभकामनाएं.’ पंजाब किंग्स के इस पोस्ट के बाद पंत को उनके बयान के लिए ट्रोल किया जा रहा है.
Fearless young blood, ready to roar! 🔥
Congratulations, Rishabh, on being appointed skipper of Lucknow Super Giants! 💪 Wishing you all the best! 👏🫶🏻#RishabhPant #SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi pic.twitter.com/zD6c8rStck
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 20, 2025
फैंस ने पंत की लगाई क्लास
पंजाब किंग्स के इस पोस्ट पर फैंस के काफी रिएक्शन आए हैं और फैंस पंत से नाखुश दिखाई दिए हैं. एक फैन ने लिखा, ‘पंजाब किंग्स के एडमिन ने बेइज्जती के बाद पंत की तारीफ कर उदारता दिखाई है.’ वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘कभी-कभी, हमें बहुत अच्छा नहीं होना चाहिए. कोई नहीं श्रेयस पंत इस सीजन में एक या दो सबक सिखाएंगे.’ दूसरी ओर एक फैन ने लिखा, ‘कुछ तो शर्म करो यार. पंत ने एक लाइव इंटरव्यू में कहा था कि वह पंजाब के लिए आकर नहीं खेलना चाहते थे. वह आपकी टीम में भी नहीं है या पहले थे. उसके बारे में पोस्ट करने की जरूरत नहीं है.’ एक फैन ने तो ये भी लिखा कि, ‘जब कोई आपको थप्पड़ मारे तो आपको जवाब देने के बजाय दूसरा गाल आगे कर देना चाहिए… गांधीजी की विचारधारा आपको आज की दुनिया में कहीं नहीं ले जाएगी.’
Punjab Kings admin showing generosity by praising Pant after getting disrespected, but it ultimately changes nothing🤝
— SaravanaSV (@Saravana_S_V_) January 20, 2025
sometimes, we shouldnt be too nice. koi nhi Shreyas will teach him a lesson or two this season
— Abhishek Kumar (@Abhisheyk_) January 20, 2025
The Gandhiji ideology of “When someone slaps you, you should turn the other cheek instead of retaliating” will take you nowhere in today’s world
— Pallavi (@Pallavi_paul21) January 20, 2025
बता दें, आईपीएल 2025 के ऑक्शन में पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा था. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और अब वह सबसे महंगे कप्तान भी बन गए हैं. इससे पहले पंत दिल्ली की टीम के कप्तान थे. लेकिन उन्हें दिल्ली की टीम ने रिलीज कर दिया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login