गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. 10 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले सम्मेलन के 10वें संस्करण में 34 देश और 16 संगठन शामिल हो रहे हैं. इस वर्ष के सम्मेलन का विषय गेटवे टू द फ्यूचर है. इसे भी पढ़ें : अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह, गांवों से शहर तक दीपावली सा त्योहार मनाने की तैयारी
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे, उनके साथ यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में शामिल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Cabinet Meeting : साय कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले
प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आत्मनिर्भर भारत के लिए समृद्ध गुजरात की परिकल्पना के साथ नई ऊंचाइयां हासिल करता रहेगा. बता दें कि 2019 से 2023 के बीच गुजरात में लगभग 34 अरब डॉलर का निवेश हासिल किया है. इतने सालों में सबसे ज्यादा निवेश करने वाला गुजरात तीसरे नंबर पर है. सबसे ज्यादा निवेश हासिल करने में महाराष्ट्र और कर्नाटक टॉप-2 में हैं.
इसे भी पढ़ें : Horoscope Of 10 January : मेष राशि के जातकों को होगी आर्थिक सहायता की आवश्यकता, तुला वालों को कीमती वस्तु की होगी हानि, जानिए अपनी राशि …
मेहमानों के लिए शाकाहार थाली तैयार
वाइब्रेंट गुजरात समिट में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए खास तरह की शाकाहार थाली तैयार की गई है. तीन दिन तक विदेशी मेहमानों को सिर्फ शाकाहारी भोजन पेश किया जाएगा. इसमें बासमती चावल से लेकर पनीर की कई डिशेज शामिल होंगी. बुधवार को लंच में नेरे अदलज, त्रिपोली मिर्च आलू, पनीर लौंग लता, दाल अवधी, सब्ज दम बिरायनी, बासमती चावल होंगे. राज्य सरकार इस समिट में ‘वंदे भारत थाली’ भी परोसेगी. इसकी कीमत चार हजार रुपए होगी.
इसे भी पढ़ें : Maruti Suzuki की कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट, इन 6 कारों को खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
गांधीनगर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा
समिट को ध्यान में रखते हुए गांधीनगर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ड्रोन से निगरानी की जा रही है, अहम जगहों पर सीसीटीवी लगा दिए गए हैं. गांधीनगर रेंज के डीआईजी वीरेंद्र सिंह यादव ने न्यूज एजेंसी को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश-विदेश के गणमान्य नागरिकों के समिट में शामिल होने के कारण सुरक्षा सख्त कर दी गई है. इसके अलावा अहमदाबाद सिटी और गांधीनगर पुलिस के बीच कॉर्डिनेशन बनाए रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.