देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नवनिर्वाचित सरकार की प्राथमिकताओं सामने रख सकती हैं. ये संयुक्त बैठक लोकसभा चैंबर (नई संसद) में होगी, जहां राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन सुबह 11 बजे होगा. सभी सांसदों को सुबह 10.30बजे तक संसद पहुंचने और 10.55 बजे तक लोकसभा चैंबर में अपनी सीट पर बैठने को कहा गया है.
जानकारी के मुताबित राष्ट्रपति का काफिला (procession) 10 बजकर 35 मिनट पर राष्ट्रपति भवन से निकलेगा और 10 बजकर 55 मिनट पर संसद भवन के गज द्वार पर पहुंचेगा. यहां उनकी अगवानी उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम नरेंद्र मोदी, स्पीकर ओम बिड़ला और संसदीय कार्यमंत्री करेंगे किरण रिजिजू और उनको सेंगोल के साथ लोकसभा चैंबर तक लाएंगे.
लोकसभा चैंबर में 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण शुरू होगा. अभिभाषण के समापन के आधे घंटे बाद दोनों सदनों की अलग-अलग बैठक होगी. जहां राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति समेत अन्य कागजात सदन के पटल पर रखे जाएंगे.
बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए सरकार अपनी नीतियों और कार्यक्रमों का रोडमैप सामने रखती है और अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को भी जाहिर करती है. ऐसे में कल राष्ट्रपति के अभिभाषण के माध्यम से लगातार तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार अपना विजन, प्राथमिकता और रोडमैप का खुलासा कर सकती है.
मुर्मू के अभिभाषण के बाद सत्तारूढ़ दल संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगा, जिस पर सदस्य चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी दो या तीन जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं.
हाल में हुए आम चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 293 सीट जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है. हालांकि यह संख्या बीजेपी की उम्मीदों से काफी कम है क्योंकि वह सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए 400 से अधिक सीट की उम्मीद कर रही थी. इस चुनाव में विपक्ष मजबूत होकर उभरा है और इंडिया गठबंधन ने 234 सीट जीतीं. इसमें कांग्रेस की 99 सीट शामिल हैं जो 2019 में जीती गईं 52 सीट से लगभग दोगुनी हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login