
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू. (फाइल फोटो)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आएंगी और वह पहले बरेली और फिर गोरखपुर के कार्यक्रमों में शामिल होंगी. अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों जगह उनका स्वागत करेंगे. लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति मुर्मू गोरखपुर में दो दिनों के प्रवास पर आ रही हैं.
इस दौरान वह तीन संस्थानों के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगी और गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद 129 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय करेंगी. राष्ट्रपति गोरखपुर में सभी कार्यक्रम स्थलों तक सड़क मार्ग से ही जाएंगी.
आज दोपहर गोरखपुर पहुंचेंगीं
बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दोपहर में गोरखपुर पहुंचेंगीं और अगले दिन मंगलवार, एक जुलाई की शाम दिल्ली लौटेंगी. इसके पहले वह बरेली स्थित एक पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. बयान के अनुसार, आज वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होकर मेधावी छात्रों को पदक प्रदान करेंगी.
इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल
इसके अलावा एक जुलाई को राज्य के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, पिपरी भटहट का लोकार्पण करेंगी. इसमें कहा गया है कि इसके बाद वह महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम, सोनबरसा में अकादमिक भवन, ऑडिटोरियम, पंचकर्म का लोकार्पण और महिला छात्रावास का शिलान्यास करेंगी.
गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगी राष्ट्रपति
इसके अलावा वह दोनों दिन अलग-अलग समय गोरखनाथ मंदिर जाएंगी. गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन और प्रसाद ग्रहण का भी कार्यक्रम है. बयान में कहा गया कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति पहले दिन सर्किट हाउस, एम्स और गोरखनाथ मंदिर आने-जाने में कुल मिलाकर 37 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से पूरी करेंगी.
इसके मुताबिक, अगले दिन सर्किट हाउस, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पिपरी भटहट, गोरखनाथ मंदिर, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम सोनबरसा और एयरपोर्ट तक आवागमन में कुल 92 किलोमीटर सड़क मार्ग से यात्रा करेंगी. द्रौपदी मुर्मू ऐसी पहली राष्ट्रपति होंगी जो गोरखपुर में इतनी लंबी सड़क यात्रा करेंगी.
CM योगी ने लिया तैयारियों का जायजा
आयुष विश्वविद्यालय और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ले चुके हैं. राष्ट्रपति आज बरेली के पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के 11 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
दीक्षांत समारोह का आयोजन
आईवीआरआई के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने रविवार को बताया कि सोमवार को संस्थान के स्वामी विवेकानंद सभागार में दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा और समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति मुर्मू होंगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति दिल्ली से यहां एयरपोर्ट पर पहुंचेंगीं, जहां उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी.
राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे मौजूद
डॉ. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि समारोह में राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. मांगी लाल जाट भी मौजूद रहेंगे. समारोह में राष्ट्रपति स्वामी विवेकानंद सभागार के मंच पर करीब 50 मिनट तक रहेंगीं.
स्वामी विवेकानंद सभागार में कड़ी सुरक्षा
एक अधिकारी ने बताया कि अति विशिष्ट अतिथियों के आगमन की वजह से स्वामी विवेकानंद सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में पांच पुलिस अधीक्षक (एसपी), नौ सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी), 18 क्षेत्राधिकारी (सीओ), 55 निरीक्षक, 250 उप निरीक्षक, 300 महिला कांस्टेबल, 700 पुरुष हेड कांस्टेबल और चार कंपनी पीएसी लगाई गई है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login