• Tue. Jul 1st, 2025

पद्म श्री से सम्मानित हुईं उत्तर प्रदेश की पांच विभूतियां, सीएम योगी ने दी बधाई

ByCreator

May 28, 2025    15086 views     Online Now 438

नई दिल्ली. मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ‘पद्म पुरस्कार-2025’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की पांच विभूतियों को सम्मान प्रदान किया. राष्ट्रपति ने आध्यात्म, विज्ञान, शिक्षा, सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को पुरस्कार प्रदान किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी विभूतियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने X पर सभी के लिए पोस्ट कर बधाई दी. साध्वी ऋतम्भरा को लेकर उन्होंने लिखा कि ‘आध्यात्मिक जगत की गौरव, सामाजिक कार्यों की अग्रदूत साध्वी ऋतम्भरा जी को सामाजिक कार्य की श्रेणी में ‘पद्म भूषण’ सम्मान से अलंकृत किए जाने पर हार्दिक बधाई! उनका जीवन सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का अद्भुत उदाहरण है. उन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी, तपस्वी जीवन और अद्वितीय सेवा कार्यों से समाज को नई दिशा दी है.’

इसे भी पढ़ें : यूपी की महिलाओं को मिला तोहफा : ऑपरेशन सिंदूर पर योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, खुशी से झूम उठेंगी महिलाएं

प्रोफेसर आशुतोष शर्मा को लेकर योगी ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा ‘राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. आशुतोष शर्मा जी को ‘पद्म श्री’ सम्मान से अलंकृत किए जाने पर हार्दिक बधाई. आपकी शोध साधना और तकनीकी नवाचारों ने देश और दुनिया में उत्तर प्रदेश का मान अभिवर्धित किया है.’ वहीं प्रो. सोनिया नित्यानंद के लिए लिखा कि स्टेम सेल प्रत्यारोपण और हेमेटोलॉजिकल विकारों पर आपके द्वारा किया गया उत्कृष्ट शोध कार्य चिकित्सा क्षेत्र के लिए अमूल्य निधि है.

प्रो. ऐनुल और ‘भुलई भाई’ को भी दी बधाई

सीएम योगी ने प्रो. सैय्यद ऐनुल हसन को भी पद्म पुरस्कार मिलने पर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि शिक्षा के प्रसार और साहित्य की सेवा में आपका योगदान अत्यंत प्रशंसनीय है. आपका कृतित्व और व्यक्तित्व समाज को नई दिशा प्रदान करता रहेगा. योगी ने नारायण जी ‘भुलई भाई’ जी को ‘पद्म श्री’ (मरणोपरांत) से सम्मानित होने पर बधाई दी. उन्होंने X पर लिखा कि ‘भुलई भाई’ जी ने अपने दीर्घ जीवन काल में राजनीति की साधना करते हुए समाज के हित में अपना अमूल्य योगदान दिया. उनको मिला यह सम्मान राष्ट्र सेवा का गौरवशाली प्रमाण है. उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा पुंज बनकर समाज को आलोकित करता रहेगा.

See also  वंदे भारत ट्रेन में मचा बवाल, बुजुर्ग यात्री ने कर दी वेटर पर थप्पड़ों की बरसात, Video वायरल | Ranchi howrah Chaos in Vande Bharat train elderly Passenger slaps waiter video goes viral stwtg

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL