• Wed. Feb 26th, 2025

महाकुंभ से लेकर काशी तक… मौसम पर शिव मेहरबान; महाशिवरात्रि पर मथुरा-अयोध्या का क्या है हाल?

ByCreator

Feb 26, 2025    150814 views     Online Now 198
महाकुंभ से लेकर काशी तक... मौसम पर शिव मेहरबान; महाशिवरात्रि पर मथुरा-अयोध्या का क्या है हाल?

प्रयागराज, काशी, अयोध्‍या मथुरा का मौसम

देश के ज्यादातर हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से मौसम फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादातर से उत्तरी और उत्तरी-पश्चिमी राज्यों में दिखाई देगा. ऐसे में इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. विभाग ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज 26 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई गई है.

विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा सुबह और शाम के वक्त बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा दिन के वक्त हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में 27 और 28 फरवरी को बिजली कड़कने के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. विभाग के मुताबिक 3 मार्च तक ऐसे ही मौसम शुष्क रहेगा.

मथुरा-अयोध्या का क्या है हाल?

यूपी में भी मौसम में बदलाव होने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो 27 फरवरी से आगामी तीन दिनों तक पश्चिमी व पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि 26 फरवरी को मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है. मथुरा में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री तक जा सकता है. दिन भर में औसतन पारा 16.7 डिग्री सेल्सियस तक बना रहने की संभावना जताई जा रही है. अयोध्या में भी आज मौसम सामान्य रहने की संभावना है.

See also  ताप्ती का श्रीकृष्ण के प्रति आकर्षण हो गया था… फिर विवादों में घिरे पंडित प्रदीप मिश्रा, भक्तों में आक्रोश, कहा- भ्रामक जानकारी फैला रहे

कैसा रहेगा प्रयागराज और काशी का हाल?

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान के साथ ही प्रयागराज में महाकुंभ का समापन हो जाएगा. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ स्नान को पहुंच रहे हैं. मौसम विभाग ने महाकुंभ के मौसम को लेकर अपडेट जारी करते हुए बताया कि 26 फरवरी को प्रयागराज में बारिश होने की संभावना नहीं है. साफ रहने और दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से प्रभावी रूप से (1 से 3°C) अधिक रहने की संभावना है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14-16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक काशी में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं दिन के वक्त हवाएं चलेंगी, जिससे गर्मी का एहसास नहीं होगा.

बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने, गरज के साथ भारी बारिश व जमकर बर्फबारी होने की उम्मीद है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 फरवरी और उत्तराखंड में 27 से 28 फरवरी के दौरान भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है.

तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी

महाराष्ट्र में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बढ़ते तापमान के मद्देनजर मंगलवार और बुधवार को महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के मुंबई, ठाणे, एवं अन्य पड़ोसी जिलों के लिए गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा ओडिशा में भी तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है. बिहार में फरवरी में गर्मी का अहसास होने लगा है. तापमान के आंकड़ों को ही देख लीजिए, दिन का अधिकतम तापमान 30°C के पार है, जबकि रात का तापमान 20°C तक जा रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने तापमान में और वृद्धि होने का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. वहीं 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच बारिश होने की संभावना है.

See also  डूबता ही जा रहा है पाकिस्तान...2 साल के अंदर 9 बड़ी कंपनियों ने समेट लिया बोरिया बिस्तर | pakistan economic crisis super rich companies exit and divested their assets

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL