• Tue. Jul 1st, 2025

भारत-इंग्लैंड टेस्ट में ये क्या कर बैठे प्रसिद्ध कृष्णा, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

ByCreator

Jun 22, 2025    150816 views     Online Now 430
भारत-इंग्लैंड टेस्ट में ये क्या कर बैठे प्रसिद्ध कृष्णा, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

प्रसिद्ध कृष्णा के साथ हुआ कुछ ऐसा. (फोटो- George Wood/Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स टेस्ट काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है. अभी तक तीन दिन का खेल पूरा हो चुका है और दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 465 रन पर खत्म हुई और वह भारतीय टीम से 6 रन पीछे रह गई. इस पारी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. लेकिन इसके साथ-साथ वह एक अनचाहा लिस्ट में टॉप पर भी पहुंच गए.

प्रसिद्ध कृष्णा के साथ हुआ कुछ ऐसा

लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी छाप छोड़ी, लेकिन साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. पहली पारी में 3 विकेट हासिल करने वाले प्रसिद्ध ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया, लेकिन उनकी महंगी गेंदबाजी ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में एक अनचाही लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया. प्रसिद्ध ने इंग्लैंड की पहली पारी में 6 से ज्यादा की इकॉनमी रेट के साथ 128 रन लुटाए, जो टेस्ट मैच की एक पारी में किसी भारतीय गेंदबाज की ओर से 6+ की इकॉनमी से दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं.

मुरली कार्तिक को पीछे छोड़ा

इस अनचाहे रिकॉर्ड में उन्होंने मुरली कार्तिक को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 2004 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6+ की इकॉनमी के साथ 122 रन दिए थे. यह प्रदर्शन प्रसिद्ध के लिए एक कड़वा अनुभव रहा, क्योंकि उनकी गेंदबाजी में विकेट तो मिले, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने उनकी लाइन और लेंथ का जमकर फायदा उठाया.

See also  US: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लॉयड ऑस्टिन से की मुलाकात, रक्षा सहयोग पर बड़ी डील - Hindi News | Rajnath Singh Lloyd Austin discuss defense cooperation Progress in Quad Indus X lauded

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए, जिसमें हैरी ब्रूक (99) और ओली पोप (106) की शानदार पारियों ने अहम भूमिका निभाई. दूसरी ओर प्रसिद्ध ने अपने स्पेल में कुछ शानदार गेंदें डालीं और 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, लेकिन उनकी गेंदबाजी की निरंतरता पर सवाल उठे. उनकी इकॉनमी रेट 6 से ऊपर रही, जो टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाज के लिए असामान्य है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया, जिसके चलते रन रोकने में वह संघर्ष करते दिखे.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL