कुंदन कुमार/पटना: आज पटना के गांधी मैदान में जन सुराज पार्टी की बदलाव रैली है. प्रशांत किशोर सहित पार्टी के कई नेता इस रैली को संबोधित करेंगे. बिहार के कई जिलों से रैली में शामिल होने लोग भी पहुंच रहे है. पीके ने बड़ी रैली की तैयारी कर रखी है. दावा यह भी किया गया है की 5 लाख लोग गांधी मैदान में जुटेंगे. कई अन्य दल के नेता भी इस रैली के दौरान उनके दल में शामिल होंगे.
गांधी मैदान में मंच हुआ तैयार
रैली के लिए गांधी मैदान में मंच तैयार हो गया है. पार्टी की तरफ से कई जगह रैली में आने वाले लोगों को रुकने की भी व्यवस्था की गई है. अब देखना है की दावे के मुताबिक भीड़ को जुटाने में पीके सफल होते है या नहीं. साथ ही कौन-कौन चेहरे ऐसे होंगे, जो आज पीके की पार्टी जन सुराज में शामिल होंगे, ये समय बताएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: कचरा अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने बनाया प्लान, अब कचरा से होगा बिजली का उत्पादन!