prashant kishor news जहानाबाद। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज इंडिया एलायंस की तीसरी बैठक पटना के दीघा रिजॉर्ट में हुई। तीन बैठकों के बाद इंडिया एलायंस ने एकजुटता दिखाई और कहा कि इस बार कोई पार्टी नहीं बाल्कि बिहार में महागठबंधन चुनाव लड़ रहा है। तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरे पर फैसला नहीं हुआ,लेकिन जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इस पर किसी चर्चा की जरूरत नहीं
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा हैं… यह (RJD) परिवार वाली पार्टी है और इस पर किसी चर्चा की जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी जानते हैं कि यह लालू यादव की पार्टी है और उनके बेटे ही चेहरा होंगे। बिहार में कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है।

सीधे-सीधे कांग्रेस को मैसेज देने की कोशिश
उधर कुछ दिन पहले राजद की ओर से अपने कार्यालय और शहर में विभिन्न जगहों पर पोस्टर लगाया गया। पोस्टर के जरिए राजद की ओर सीधे-सीधे कांग्रेस को यह मैसेज देने की कोशिश की गई थी कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे। साथ ही सरकार बनने पर तेजस्वी ही मुख्यमंत्री होंगे। बता दें कि यह पोस्टर राजद नेत्री संजू कोहली की ओर से लगवाया गया है।
कांग्रेस पर दबाव बनाने का प्रयास
पोस्टर में तेजस्वी की तस्वीर लगाई गई है। साथ ही उसमें लिखा गया है कि, उम्मीद की किरण है तेजस्वी, भरोसे का नाम है तेजस्वी, बिहार को खुशहाली की राह पर तेजस्वी ही लाएंगे। साथ ही लिखा गया है कि, जैसे सूरज का पूरब से निकलना सत्य है, वैसे ही 2025 में तेजस्वी का CM बनना तय है। ऐसा लग रहा है कि इस तरह का पोस्टर लगाकर राजद कांग्रेस पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
अच्छी खबर डांट इन की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें