कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों को छोड़ा पीछे
बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898 एडी की आंधी चल रही है. फिल्म पिछले हफ्ते गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. तब से लगातार इसकी दमदार कमाई जारी है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कल्कि ने पांच दिनों में 343.15 करोड़ रुपये की दमदार कमाई कर ली है. फिल्म का ओवरसीज़ कलेक्शन भी ज़ोरदार है और इसने पांच दिनों में वर्ल्डवाइड 570 करोड़ का बिज़नेस किया है.
कल्कि 2898 एडी एक साइ-फाइ मायथोलॉजिकल फिल्म है. आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी कल्कि की तारीफ में खूब कसीदे पढ़ रहे हैं. साउथ के साथ बॉलीवुड वाले भी इसकी तारीफ करते नहीं थम रहे. फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं, जबकि दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने इसमें अहम किरदार निभाए हैं. कमल हासन विलेन बने हैं. नाग अश्विन की इस फिल्म ने पांच दिनों में ही बॉलीवुड की पांच बड़ी ब्लॉकबस्टर की ओवर ऑल कमाई को पीछे छोड़ दिए है. आइए इस पर एक नज़र डालते हैं.
इन पांच फिल्मों को कल्कि ने छोड़ा पीछे
- साल 2014 में राजकुमार हिरानी ने पीके बनाई थी. फिल्म में आमिर खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे. उस टाइम इस फिल्म ने बंपर कमाई की थी. फिल्म की कमाई 339.50 करोड़ रुपये रही थी.
- 2015 में आई कबीर खान की बजरंगी भाईजान में सलमान खान, हर्शाली मल्होत्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर अहम रोल में थे. ये सलमान की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इसने भारत में 320.34 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.
- 2017 में सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर जिंदा है आई थी. फिल्म ने बंपर कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े थे. अली अब्बास जफर की इस फिल्म ने 339.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
- 2018 में आई राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी और रणबीर कपूर स्टारर संजू ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म ने ओवर ऑल रन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 341.22 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.
- ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 2019 में आई एक्शन पैक्ड फिल्म वॉर हिंदी की टॉप कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में है. सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म का निर्देशन किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 319 करोड़ का कारोबार किया था.
ट्रेड पंडितों और सिनेमा के जानकारों का कहना है कि कल्कि जल्द ही एक हज़ार करोड़ के ड्रीम क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म ने महज़ पांच दिनों में ही वर्ल्डवाइड करीब पौने 6 सौ करोड़ झोली में डाल लिए हैं. अगले हफ्ते भी देश में कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही है. ऐसे में साफ है कि कल्कि की कमाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login