• Tue. Mar 21st, 2023

ये 4 बचत योजनाएं कराएंगी मोटी कमाई

ByCreator

Sep 12, 2022

Post Office Profit Schemes : लोग पोस्ट ऑफिस में निवेश ( Investment ) करना पसंद करते हैं ! इसका एक कारण यह भी है कि अच्छे रिटर्न के साथ आपके पैसे की सुरक्षा की पूरी गारंटी होती है ! यहां निवेश करने में कोई जोखिम नहीं है ! यहां की योजनाओं ( Small Saving Schemes ) की ब्याज दरें हर तिमाही तय की जाती हैं ! यानी आपको पहले से पता होता है कि आपको कब और कितना ब्याज या रिटर्न मिलने वाला है !

Post Office Profit Schemes

Post Office Profit Schemes

Post Office Profit Schemes

अगर आपने अभी तक किसी पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम ( Post Office Saving Scheme ) में निवेश नहीं किया है तो इनके बारे में जानकर आप भी अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं ! Post Office की कुछ खास बचत योजनाओ के बारे में आप यहाँ पढ़ सकते है ! तो आइये जानते है पोस्ट ऑफिस स्माल सेविंग स्कीम के बारे में !

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National Saving Certificate)

एनएससी केंद्र सरकार ( Central Government ) द्वारा समर्थित एक योजना है ! यह 5 साल की लॉक-इन अवधि के साथ आता है ! इसमें ब्याज सालाना चक्रवृद्धि होता है लेकिन इसका भुगतान निवेशक को परिपक्वता पर ही किया जाता है ! नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Saving Certificate ) लोकप्रिय डाकघर बचत योजनाओं में से एक है ! जो धारा 80 सी के तहत कर लाभ के साथ गारंटीकृत रिटर्न प्रदान करती है ! यह एक निश्चित रिटर्न की पेशकश करते हुए पूंजी को सुरक्षित रखता है !

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme )

अगर आपकी उम्र 60 साल को पार कर चुकी है और Tax Saving का फायदा उठाना चाहते हैं ! और साथ ही बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप पोस्ट की सीनियर सिटीजन स्कीम ( Post Office Senior Citizen Saving Scheme ) में निवेश कर सकते हैं ! इस योजना में निवेश करने पर आपको 7.4% की ब्याज दर मिलती है ! यह ब्याज हर तीन महीने के बाद जमा पर मिलता है ! इसमें आप न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं ! इस एससीएसएस ( SCSS ) में 5 साल तक निवेश किया जा सकता है !

पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट ( PPF Post Office Profit Scheme )

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड अकाउंट ( Public Provident Fund Account ) में निवेश करने से आपको अच्छे रिटर्न के साथ टैक्स सेविंग का भी फायदा मिलेगा ! Post Office की इस योजना पर आपको चक्रवृद्धि निवेश के रूप में 7.1% का रिटर्न मिलता है ! इस स्कीम में आप कुल 15 साल की अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं !

न्यूनतम निवेश ( Investment ) राशि 500 ​​रुपये है जो प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए अधिकतम 1.5 लाख रुपये हो सकती है ! 3 साल बाद आप पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) पर लोन भी ले सकते हैं ! और 5 साल बाद जरूरत पड़ने पर इस खाते से कुछ रकम भी निकाल सकते हैं !

सुकन्या समृद्धि खाते ( Sukanya Samriddhi Yojana )

यह एक ऐसी बेहतरीन योजना है जिसमें आप अपनी छोटी बेटी के लिए निवेश करके एक बड़ा फंड बना सकते हैं ! सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) 7.6% की ब्याज दर देती है ! इस योजना में आप तीन माह की बालिका के लिए 10 वर्ष की पुत्री के लिए यह खाता खोल सकते हैं !

इसमें आप हर साल न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये का निवेश ( Investment ) कर सकते हैं ! एसएसवाई खाते ( SSY Account ) में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत छूट भी मिलती है ! वहीं, बच्ची के 21 साल की होने के बाद आप खाते से पूरी रकम का निवेश कर सकते हैं !

यह भी जानें :- 

National Pension System : कर्मचारियों के लिए वरदान है NPS योजना, जानें कैसे ले लाभ

How To Open SCSS Account : पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर मिलता है शानदार ब्याज

EPFO WhatsApp Helpline : EPFO की Whatsapp हेल्पलाइन सेवा का लाभ कैसे उठाएं, जानें

Related Post

छत्तीसगढ़ में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने विशेष पहल : CM बघेल आज मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का करेंगे शुभारंभ, पांच सालों में 15 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
VIDEO SEX की चाहत में चपतः लड़की से दोस्ती के लालच में फंसा 70 साल का बुजुर्ग, वीडियो कॉल में हुआ कांड, लगा 11 लाख का चूना, ये है पूरा मामला… – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
किसानो का 1 लाख तक कर्ज माफ़, देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed