• Thu. Apr 25th, 2024

ये 4 बचत योजनाएं कराएंगी मोटी कमाई

ByCreator

Sep 12, 2022    150823 views     Online Now 141

Post Office Profit Schemes : लोग पोस्ट ऑफिस में निवेश ( Investment ) करना पसंद करते हैं ! इसका एक कारण यह भी है कि अच्छे रिटर्न के साथ आपके पैसे की सुरक्षा की पूरी गारंटी होती है ! यहां निवेश करने में कोई जोखिम नहीं है ! यहां की योजनाओं ( Small Saving Schemes ) की ब्याज दरें हर तिमाही तय की जाती हैं ! यानी आपको पहले से पता होता है कि आपको कब और कितना ब्याज या रिटर्न मिलने वाला है !

Post Office Profit Schemes

Post Office Profit Schemes

Post Office Profit Schemes

अगर आपने अभी तक किसी पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम ( Post Office Saving Scheme ) में निवेश नहीं किया है तो इनके बारे में जानकर आप भी अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं ! Post Office की कुछ खास बचत योजनाओ के बारे में आप यहाँ पढ़ सकते है ! तो आइये जानते है पोस्ट ऑफिस स्माल सेविंग स्कीम के बारे में !

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (National Saving Certificate)

एनएससी केंद्र सरकार ( Central Government ) द्वारा समर्थित एक योजना है ! यह 5 साल की लॉक-इन अवधि के साथ आता है ! इसमें ब्याज सालाना चक्रवृद्धि होता है लेकिन इसका भुगतान निवेशक को परिपक्वता पर ही किया जाता है ! नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Saving Certificate ) लोकप्रिय डाकघर बचत योजनाओं में से एक है ! जो धारा 80 सी के तहत कर लाभ के साथ गारंटीकृत रिटर्न प्रदान करती है ! यह एक निश्चित रिटर्न की पेशकश करते हुए पूंजी को सुरक्षित रखता है !

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme )

अगर आपकी उम्र 60 साल को पार कर चुकी है और Tax Saving का फायदा उठाना चाहते हैं ! और साथ ही बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप पोस्ट की सीनियर सिटीजन स्कीम ( Post Office Senior Citizen Saving Scheme ) में निवेश कर सकते हैं ! इस योजना में निवेश करने पर आपको 7.4% की ब्याज दर मिलती है ! यह ब्याज हर तीन महीने के बाद जमा पर मिलता है ! इसमें आप न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं ! इस एससीएसएस ( SCSS ) में 5 साल तक निवेश किया जा सकता है !

पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट ( PPF Post Office Profit Scheme )

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड अकाउंट ( Public Provident Fund Account ) में निवेश करने से आपको अच्छे रिटर्न के साथ टैक्स सेविंग का भी फायदा मिलेगा ! Post Office की इस योजना पर आपको चक्रवृद्धि निवेश के रूप में 7.1% का रिटर्न मिलता है ! इस स्कीम में आप कुल 15 साल की अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं !

न्यूनतम निवेश ( Investment ) राशि 500 ​​रुपये है जो प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए अधिकतम 1.5 लाख रुपये हो सकती है ! 3 साल बाद आप पीपीएफ स्कीम ( PPF Scheme ) पर लोन भी ले सकते हैं ! और 5 साल बाद जरूरत पड़ने पर इस खाते से कुछ रकम भी निकाल सकते हैं !

सुकन्या समृद्धि खाते ( Sukanya Samriddhi Yojana )

यह एक ऐसी बेहतरीन योजना है जिसमें आप अपनी छोटी बेटी के लिए निवेश करके एक बड़ा फंड बना सकते हैं ! सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) 7.6% की ब्याज दर देती है ! इस योजना में आप तीन माह की बालिका के लिए 10 वर्ष की पुत्री के लिए यह खाता खोल सकते हैं !

इसमें आप हर साल न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये का निवेश ( Investment ) कर सकते हैं ! एसएसवाई खाते ( SSY Account ) में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत छूट भी मिलती है ! वहीं, बच्ची के 21 साल की होने के बाद आप खाते से पूरी रकम का निवेश कर सकते हैं !

यह भी जानें :- 

National Pension System : कर्मचारियों के लिए वरदान है NPS योजना, जानें कैसे ले लाभ

How To Open SCSS Account : पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर मिलता है शानदार ब्याज

EPFO WhatsApp Helpline : EPFO की Whatsapp हेल्पलाइन सेवा का लाभ कैसे उठाएं, जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL