• Tue. Jul 1st, 2025

KVP में करे अपने हिसाब से निवेश

ByCreator

Nov 9, 2023    1508149 views     Online Now 428

Post Office KVP Scheme Updates : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनमें पैसा लगाकर निवेशक सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं! सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, जिसमें किसानों के नाम पर चलाई जा रही पोस्ट ऑफिस की सरकारी योजना किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) भी शामिल है। केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से किसान विकास पत्र पर ब्याज 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया है. यानी अब इस पोस्ट ऑफिस केवीपी योजना ( Post Office KVP Scheme ) में आपका पैसा तेजी से दोगुना हो जाएगा !

Post Office KVP Scheme Updates


Post Office KVP Scheme Updates

Post Office KVP Scheme Updates

आज बाजार में निवेश के कई विकल्प आ गए हैं, लेकिन देश की एक बड़ी आबादी अभी भी ऐसी है, जो बैंक, पोस्ट ऑफिस या एलआईसी की योजनाओं में निवेश करना पसंद करती है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसमें निवेश करके आप जल्द ही अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं। इस योजना का नाम किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) है. 1 अप्रैल 2023 को केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत ब्याज दर 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.4 फीसदी कर दी. ब्याज दर बढ़ने के बाद इस पोस्ट ऑफिस केवीपी योजना ( Post Office KVP Scheme ) के तहत जमा की गई रकम जल्द ही दोगुनी हो जाएगी. हम आपको इस योजना की डिटेल के बारे में बता रहे हैं !

जानिए किसान विकास पत्र के बारे में : Post Office KVP Scheme Updates

केंद्र सरकार द्वारा संचालित किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) योजना एकमुश्त जमा योजना है। इस योजना में निवेशक एक बार में रकम निवेश करके तय अवधि में दोगुनी रकम पा सकता है। इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) योजना के तहत आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खुलवा सकते हैं. यह पोस्ट ऑफिस केवीपी योजना ( Post Office KVP Scheme ) विशेष रूप से ग्रामीण आबादी के लिए बनाई गई है। इसमें आप कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम कितनी भी रकम एकमुश्त निवेश कर सकते हैं.

See also  10 साल पहले आमिर की एक ना ने सलमान खान को दी थी करियर की सबसे बड़ी फिल्म, कमाए थे अरबों

इस समय में पैसा दोगुना हो जाएगा

अप्रैल 2023 में किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) योजना की ब्याज दर बढ़ाने के सरकार के फैसले के बाद अब इस योजना के तहत जमा राशि को दोगुना करने की अवधि कम हो गई है। जहां पहले पैसा दोगुना होने में 120 महीने लगते थे, वहीं अब किसान विकास पत्र के तहत सिर्फ 115 महीने में पैसा दोगुना हो जाएगा ! अगर आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम में 10 लाख रुपये निवेश करते हैं! तो 115 महीने बाद मैच्योरिटी पर आपको 20 लाख रुपये की रकम मिलेगी ! इस पोस्ट ऑफिस केवीपी योजना ( Post Office KVP Scheme ) के तहत सरकार चक्रवृद्धि ब्याज दर का लाभ देती है।

 Kisan Vikas Patra स्कीम की खास बातें

किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) खासतौर पर किसानों के लिए बनाई गई है ! इससे किसानों को दीर्घकालिक आधार पर अपना पैसा बचाने में मदद मिलेगी। योजना में न्यूनतम निवेश 1000 रुपये है ! जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) योजना के तहत कितने भी खाते खोले जा सकते हैं ! खाता एक व्यक्ति या 3 वयस्क मिलकर खोल सकते हैं जो संयुक्त खाता खोल सकते हैं ! इसमें नॉमिनी की सुविधा भी उपलब्ध है. 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे अपने नाम से केवीपी खाता खुलवा सकते हैं ! माता-पिता किसी नाबालिग या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की ओर से खाता खोल सकते हैं।

खाता कौन खोल सकता है?

यदि आप किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) के तहत किसी भी डाकघर में खाता खोलते हैं ! तो आप न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश कर सकते हैं ! अधिकतम राशि 100 रुपये के गुणक में निवेश की जा सकती है ! इस पोस्ट ऑफिस केवीपी योजना ( Post Office KVP Scheme ) के! तहत, एकल या संयुक्त, दो या तीन लोग खाता खोल सकते हैं ! एक खाता इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) योजना के तहत 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों का खाता केवीपी के तहत खोला जा सकता है !

See also  Delhi Weather Update: लगातार उमस के बाद मिली राहत, अगले 5 दिन कैसा रहेगा दिल्ली NCR का मौसम? | rain alert in delhi for next three days heavy rain prediction by imd ncr weather forecast for Meteorological Department aaj ka mausam update stwat

Vidhwa Pension Yojana UP : विधवा महिलाओ की चमकी किस्मत, मिलेगी अब बढ़ कर पेंशन सभी को

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL