![सिर्फ 14 साल में खड़ा कर दिया 7600 करोड़ का साम्राज्य, रोनाल्डो को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा सिर्फ 14 साल में खड़ा कर दिया 7600 करोड़ का साम्राज्य, रोनाल्डो को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/ronaldo-cr7-brand-value-.jpg)
रोनाल्डो की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त उछाल. (Photo: Instagram)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गिनती दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में होती हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन मनाया है. इसी बीच रोनाल्डो के ‘ब्रांड CR7’ ने एक जादुई आंकड़ा छू लिया है. 2025 में रोनाल्डो के ब्रांड का मूल्यांकन 850 मिलियन यूरो (भारतीय मुद्रा में करीब 7600 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया है. स्पैनिश प्रकाशन मार्का ने ये आंकड़ा आईपीएएम (पुर्तगाली इंस्टीट्यूट ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन एंड मार्केटिंग) की एक स्टडी का हवाला देते हुए जारी किया है.
24.5 मिलियन यूरो से 850 मिलियन यूरो तक का सफर
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ब्रांड की वैल्यू 2011 के दौरान 24.5 मिलियन यूरो (करीब 226 करोड़ रुपये) थी. साल दर साल ‘ब्रांड CR7’ का मूल्य लगातार बढ़ता जा रहा है. 2020 के बाद इसमें 325% का तगड़ा इजाफा हुआ था. वहीं अब ये 850 मिलियन यूरो ( 7600 करोड़ रुपये) के आंकड़े को पार कर गया है. ये आईपीएएम की स्टडी के अंतर्गत मीडिया, सोशल नेटवर्क, गतिशीलता, इनकम, सामाजिक प्रभाव और उपलब्धियों पर आधारित है.
रोनाल्डो की कमाई
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनके ब्रांड को लेकर एक और दिलचस्प आंकड़ा सामने आया है. मार्का ने अपनी रिपोर्ट में बताया है, ‘स्टडी के अनुसार हर साल CR7 पूरी दुनिया में 22.3 मिलियन (2 करोड़ 23 लाख) आर्टिकल्स न्यूज पेपर में देखने को मिलते हैं. जबकि गूगल पर हर साल CR7 को 187 मिलियन औसतन सर्च मिलते हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर्स में से एक हैं. IPAM वेबसाइट के मुताबिक हर साल रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल नासर के लिए खेलते हुए €200 मिलियन (1800 करोड़ रुपये) की कमाई करते हैं. वहीं नाइकी, टैग ह्यूअर और लुई वुइटन जैसे ब्रांड्स से उनकी सालाना कमाई 50 मिलियन यूरो (450 करोड़ रुपये) तक होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोनाल्डो की कुल संपत्ति 4,972.71 करोड़ रूपये ($600 million) के आस-पास है.
सोशल मीडिया पर भी है रोनाल्डो का जलवा
सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग के मामले में भी रोनाल्डो सबसे आगे हैं. पूरी दुनिया में वो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 649 मिलियन (करीब 65 करोड़) फ़ॉलोअर्स है. वहीं इस दिग्गज खिलाड़ी को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 114.7 मिलियन (11 करोड़ से ज्यादा) लोग फॉलो करते हैं. वहीं फेसबुक पर उनके 171 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login