
भारतीय वायुसेना. (सांकेतिक तस्वीर)
फिरोजपुर के गांव फत्तू वाला में भारतीय वायुसेना के ऐतिहासिक एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (ALG) की जमीन की धोखाधड़ी से बिक्री के मामले में पुलिस ने एक लंबे समय की जांच के बाद दो लोगों उषा अंसल और नवीन चंद अंसल, निवासी डुमनी वाला गांव (वर्तमान में दिल्ली निवासी) के खिलाफ IPC की धारा 419, 420, 465, 467, 471 और 120-B के तहत कुलगढ़ी थाना में 28 जून को एफआईआर दर्ज की है.
एसपीडी मनजीत सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई रिटायर्ड कानूगो निशान सिंह की एक शिकायत के आधार पर की गई है. निशान सिंह ने विजिलेंस ब्यूरो के चीफ डायरेक्टर से शिकायत की थी.
वायुसेना की जमीन को बेचा
इसके बाद शिकायत की जांच इंस्पेक्टर जगनदीप कौर (विजिलेंस ब्यूरो) ने की थी. रिपोर्ट एसएसपी कार्यालय को सौंपी गई, जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई. जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने कुछ निचले स्तर के राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से वायुसेना की जमीन को निजी व्यक्तियों को बेच दिया था.
राजस्व रिकॉर्ड में बदलाव
गौरतलब है कि यह मामला उस समय प्रकाश में आया था जब फत्तूवाला गांव में स्थित 118 कनाल 16 मरला जमीन की फर्जी बिक्री का पता चला. इसके बाद 16 अप्रैल, 2021 को एयरफोर्स स्टेशन हलवारा के कमांडेंट ने स्टेशन हेडक्वार्टर फिरोजपुर के माध्यम से तत्कालीक डीसी को शिकायत भेजी थी और जांच की मांग की थी. इस मामले की जांच और राजस्व रिकॉर्ड में बदलाव करने में प्रशासन को करीब पांच साल लग गए.
हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
शिकायतकर्ता निशान सिंह ने जब जांच में देरी पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, तो पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 21 दिसंबर, 2023 को फिरोजपुर के डीसी को छह माह के भीतर जांच पूरी करने के आदेश दिए थे. इसके जवाब में डीसी फिरोजपुर ने एक तीन पन्नों की रिपोर्ट दी थी, जिसमें कहा गया था कि जमीन आज भी 1958-59 के राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार भारतीय सेना के कब्जे में है.
लेकिन निशान सिंह इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने एक और याचिका दायर की, जिसमें आरोप लगाया गया कि कई अहम तथ्यों को जानबूझकर छुपाया गया और जमीन का म्युटेशन वर्ष 2001 में कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से निजी व्यक्तियों के नाम कर दिया गया.
जमीन की धोखाधड़ी से बिक्री
मई 2025 में, जिला प्रशासन की जांच के बाद जमीन का वह हिस्सा, जिसे कथित तौर पर निजी व्यक्तियों को स्थानांतरित कर दिया गया था, उसे रक्षा मंत्रालय को वापस सौंप दिया गया. रिटायर्ड कानूगो निशान सिंह ने भारतीय वायुसेना के ऐतिहासिक एडवांस लैंडिंग ग्राउंड की जमीन की धोखाधड़ी से बिक्री के मामले में बताया था.
मां-बेटे पर FIR दर्ज
एसपीडी मनजीत सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई रिटायर्ड कानूनगो निशान सिंह की एक शिकायत के आधार पर की गई है, जो कि रिटायर्ड कानूनगो निशान सिंह द्वारा चीफ डायरेक्टर, विजिलेंस ब्यूरो को दी गई थी. इस शिकायत की जांच इंस्पेक्टर जगनदीप कौर (विजिलेंस ब्यूरो) द्वारा की गई थी और रिपोर्ट एसएसपी कार्यालय को सौंपी गई, जिसके आधार पर मां-बेटे के ऊपर FIR दर्ज की गई. जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने कुछ निचले स्तर के राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से वायुसेना की जमीन को निजी व्यक्तियों को बेच दिया था. इस मामले में आगे भी जांच जारी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login