शिवम मिश्रा, रायपुर। रायपुर में नशे के बढ़ते प्रचलन पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने गुरुवार को एक व्यापक और संगठित अभियान चलाया। एडिशनल एसपी (क्राइम) संदीप मित्तल की अगुवाई में क्राइम ब्रांच और शहर के पुलिस बल ने एक साथ कई इलाकों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में गोगो पेपर, ई-सिगरेट, हुक्का फ्लेवर, चिलम और अन्य प्रतिबंधित नशीली सामग्री जब्त की। इस कार्रवाई के दौरान 200 से अधिक दुकानों और ठेलों पर दबिश दी गई और 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नशीले सामानों को मौके पर ही नष्ट भी किया गया।



200 से अधिक ठेलों और दुकानों पर छापे
पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, टिकरापारा, गुढ़ियारी, आजाद चौक, सरस्वती नगर, पंडरी, खमतराई सहित शहर के प्रमुख इलाकों में 200 से अधिक ठेलों, गुमटियों और दुकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। अभियान में 20 से अधिक पुलिस टीमें शामिल थीं, जिन्होंने पूरे शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने नशे में इस्तेमाल किये जाने वाले हजारों प्रतिबंधित सामग्रियां जब्त की गई। इनमें 2600 नग गोगो पेपर, 400 नग रोल पेपर, 550 नग चिलम, 10 पैकेट प्रतिबंधित हुक्का फ्लेवर, 25 नग हुक्का उपकरण, 04 पैकेट प्रतिबंधित सिगरेट, 04 नग सिगार और 200 पाउच प्रतिबंधित गुटखा शामिल है। इसके साथ ही जब्त किये गए सामग्रियों को नष्ट भी किया।
11 लोगों पर FIR दर्ज
छापेमारी के दौरान नशीले सामान बेचते पाए गए 11 दुकानदारों के खिलाफ कोटपा एक्ट और अन्य धाराओं के तहत संबंधित थानों में प्रकरण दर्ज किया गया है। जिन दुकानों से यह सामग्री बरामद हुई, उन्हें तत्काल बंद कराने की कार्रवाई की गई।
गोगो पेपर डीलर के गोदाम पर छापा
अभियान के तहत शंकर नगर स्थित K.K. ट्रेडर्स नामक गोगो पेपर डीलर के गोदाम पर भी छापेमारी की गई, जहां से 6000 नग गोगो पेपर जब्त किए गए। गोदाम संचालक और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस पूरे विशेष अभियान का संचालन एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह, और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय ने किया।
पुलिस की अपील
रायपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि वे नशे का अवैध कारोबार या प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री होते देखें, तो तुरंत मोबाइल नंबर 94792-16156, 94792-11933 या 1933 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह विशेष अभियान आगामी दिनों में और सघन रूप से चलाया जाएगा, ताकि शहर को चल रहे नशे के कारोबार को बंद किया जा सके।
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login